15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति नहीं विकास को मिलेगा बढ़ावा : पूनम

सहरसा नगर : महिषी विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में परचा दाखिल करने के बाद सोमवार को जिला स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते पूनम देव ने कहा कि जाति व धर्म की बजाय विकास को बढ़ावा देने का काम करूंगी. प्रत्याशी पूनम ने कहा कि महिषी विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि […]

सहरसा नगर : महिषी विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में परचा दाखिल करने के बाद सोमवार को जिला स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते पूनम देव ने कहा कि जाति व धर्म की बजाय विकास को बढ़ावा देने का काम करूंगी.

प्रत्याशी पूनम ने कहा कि महिषी विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि की स्थिति बदहाल है. पूर्व के निर्वाचित लोगों ने जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए मन में भाव व लोगों के प्रति समर्पण की जरूरत है, जो इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कभी नहीं दिखायी. इसलिए परिवर्तन जरूरी है.

विश्वास पर खरा उतरने का दूसरा नाम पूनम देव है. ज्ञात हो कि प्रत्याशी पूनम जेल में बंद पप्पू देव की पत्नी हैं,जो पूर्व में जिला परिषद सदस्या रह चुकी हैं. पुरीख के मुखिया जयशंकर सिंह पप्पू की अध्यक्षता व अनिल गिरी के संचालन में हुई सभा को भगवानजी पाठक,

मुखिया मनोरंजन पांडेय, सत्येंद्र दास सहित पूर्व प्रमुख विनोद कुमार, नारायण पांडेय, बलराम पासवान, संजीत यादव, नरेश यादव, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुरारी झा, मो चांद, कमलेश्वरी यादव, बालेश्वर यादव, नरेश यादव सहित अन्य शामिल थे. फोटो – रितेश 16 – सभा को संबोधित करते प्रत्याशी रितेश रंजनअब खोखले वादों के जाल में नहीं फंसेगी जनता : रितेश-जिप उपाध्यक्ष सह निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन के बाद सभा को किया संबोधितसिमरी नगर .

सोमवार को जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय मंे एक जनसभा को संबोधित किया. जिसकी अध्यक्षता सलखुआ प्रखंड के पूर्व लोजपा अध्यक्ष अरुण यादव ने की. सभा को संबोधित करते जिप उपाध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ने कहा कि आज के समय में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा वर्ग आजादी के इतने वर्ष बाद भी रोजगार सहित अन्य अवसरों के लिए भटक रहे है.

यहां सिर्फ चुनाव के वक्त शिलान्यास कर खानापूर्ति की जाती है और जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया जाता है. लेकिन वो नही जानते हैं कि अब जनता खोखले वादों के जाल मे ना फंसते हुए मुझ जैसे आम व्यक्ति को विधायक बनाने का हौंसला रखती है. इससे आम जन का शासन आयेगा. उन्होंने कहा कि सरकार बदली,

लेकिन आपकी समस्याएं जस की तस है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस बार परिवर्तन की राह पर चलते हुए विकास करने का मौका दें.

इस मौके पर लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, गणेश शर्मा, राजकुमार सहनी, लखन शर्मा, सुशांत सिंह, प्रीतम कुमार,परशुराम यादव, साहब चौधरी, शमशुल होदा, अजय कुमार, विनोद कुमार, वीरू कुमार, अरबिंद, राहुल सिंह, हसनैन मोहसिन सहित अन्य मौजूद थे़14 को नामांकन करेंगे आलोकसहरसा .

स्थानीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन बुधवार को नामांकन करेंगे. प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने बताया कि बुधवार को नामांकन के बाद पटेल मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया है. इसी दिन महिषी विधानसभा से एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागची व सोनवर्षाराज से लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान भी नामांकन करेंगी. चार ने कटाया एनआरसिमरी नगर. विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर सोमवार को एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन, बंधन कुमार सिंह, संजय सिंह चौहान एवं उपेन्द्र यादव ने एनआर कटवाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें