इतिहास एमए प्रीवियस व फाइनल की मौखिकी व ग्रुप डिसकशन परीक्षा एक दिसंबर से

मधेपुरा : बीएनएमयू में इतिहास के एमए प्रीवियस व फाइनल 2014 के छात्र-छात्राओं के आठवें पत्र के लिए ग्रुप डिसकशन व मौखिकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है़ विवि इतिहास विभाग के अनुसार एक दिसंबर 2015 से ये परीक्षाएं प्रारंभ होगी़ इसके बारे में इतिहास के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डाॅ बैद्यनाथ साह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:03 PM

मधेपुरा : बीएनएमयू में इतिहास के एमए प्रीवियस व फाइनल 2014 के छात्र-छात्राओं के आठवें पत्र के लिए ग्रुप डिसकशन व मौखिकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है़

विवि इतिहास विभाग के अनुसार एक दिसंबर 2015 से ये परीक्षाएं प्रारंभ होगी़ इसके बारे में इतिहास के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डाॅ बैद्यनाथ साह ने बताया कि एमए प्रीवियस के लिए एक दिसंबर को होने वाली परीक्षा में डीएस कॉलेज कटिहार व पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के छात्र शामिल होंगे़

दो दिसंबर को एमएलटी कॉलेज सहरसा व टीपी कॉलेज मधेपुरा, तीन दिसंबर को पीजी सेंटर सहरसा व पांच दिसंबर को विवि इतिहास विभाग के छात्र-छात्रा के लिए परीक्षा में शामिल होंगे़वहीं एमए फाइनल के लिए नौ दिसंबर को होने वाली परीक्षा में डीएस कॉलेज कटिहार व पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, 10 दिसंबर को एमएलटी कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, 11 दिसंबर को पीजी सेंटर सहरसा व 12 दिसंबर को विवि इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं की मौखिकी व ग्रप डिसकशन (सामूहिक परिचर्चा) की परीक्षा ली जायेगी़ ये सभी परीक्षाएं 10़ 30 बजे सुबह से शुरू होगी़

Next Article

Exit mobile version