पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चाजिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज प्रतिनिधि, सुपौलअंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को जिले में कुल पांच प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. इनमें सुपौल विधानसभा से दो, पिपरा विधानसभा से एक, त्रिवेणीगंज विधानसभा से एक व निर्मली विधानसभा से एक के अलावा छातापुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी ने दोबारा नामांकन दाखिल किया गया. जानकारी के अनुसार 41- निर्मली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी कार्यकर्ता श्रवण चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं पिपरा विधान सभा क्षेत्र से नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को पहला नामांकन दाखिल किया गया. पिपरा प्रखंड के सखुआ निवासी सुधाकर झा ने एक सेट में नामांकन का परचा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रोजी कुमारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. एक करोड़ से उपर के चल व अचल संपत्ति के मालिक श्री झा ने अपने हलफनामें में अचल संपत्ति एक करोड़ विरासत में एवं चल संपत्ति 01 लाख 60 हजार जबकि अपनी पत्नी की संपत्ति 01 लाख 61 हजार बताया है. अंतर स्नातक पास श्री झा पर कोई भी सरकारी लोन व आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. 43-सुपौल विधान सभा क्षेत्र से सोमवार को दो नामांकन का परचा दाखिल किया गया, जिसमें अरविंद शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में व जियाउर रहमान ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामजदगी का पर्चा भरा. दोनों प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. चैनसिंह पट्टी निवासी श्री शर्मा के प्रस्तावकमें रामदेव शर्मा, चंदा कुमारी, संजीव कुमार सज्जन, शिव नारायण साह, कुशेश्वर मंडल, कपलेश्वर मंडल, गुणेश्वर मंडल, शिव नारायण मंडल, हरिनारायण मंडल व त्रिभूवन कुमार त्रिदेव शामिल थे. वहीं बसपा प्रत्याशी के रुप में जिला पार्षद जियाउर रहमान ने भी एक सेट में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ एनजी सिद्दीकी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. सुपौल प्रखंड के नेमुआ निवासी मो जियाउर ने अपने प्रस्तावक रामदेव राम के साथ 02:57 में अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद श्री रहमान ने गांधी मैदान में एक आम सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की. त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र से भाकपा माले के प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र ऋषिदेव ने नामांकन का पर्चा भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने नामांकन का परचा दाखिल किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में नगदी ,बैंक खाते जमा राशि व पत्नी की कुल संपत्ति 33 हजार दर्शाया है. छातापुर विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी जहूर आलम ने पुन: सोमवार को दूसरा नामांकन का परचा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. श्री जहूर इससे पूर्व भी एक सेट में शनिवार को नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
BREAKING NEWS
पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चाजिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज प्रतिनिधि, सुपौलअंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को जिले में कुल पांच प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. इनमें सुपौल विधानसभा से दो, पिपरा विधानसभा से एक, त्रिवेणीगंज विधानसभा से एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement