शाखा प्रबंधक व पंसस पति सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
शाखा प्रबंधक व पंसस पति सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज -इंदिरा आवास की राशि का किया अवैध रुप से निकासी पतरघट. पस्तपार पंचायत में जीरबा बस्ती के एक इंदिरा आवास लाभुक द्वारा अवैध तरीके से इंदिरा आवास की राशि बैंक से निकासी किये जाने के आरोप में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य के पति विकास मित्र […]
शाखा प्रबंधक व पंसस पति सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज -इंदिरा आवास की राशि का किया अवैध रुप से निकासी पतरघट. पस्तपार पंचायत में जीरबा बस्ती के एक इंदिरा आवास लाभुक द्वारा अवैध तरीके से इंदिरा आवास की राशि बैंक से निकासी किये जाने के आरोप में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य के पति विकास मित्र सहित सेंट्रल बैंक शाखा पस्तपार के शाखा प्रबंधक के खिलाफ 29 हजार राशि की अवैध ढ़ंग से निकासी किये जाने के आरोप में पस्तपार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पस्तपार पंचायत के जीरबा बस्ती निवासी लाभुक नीलम देवी पति अरविंद यादव द्वारा पस्तपार शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह को दिये आवेदन में कहा है कि सेंट्रल बैंक शाखा पस्तपार में उनके निजी खाता संख्या-2903088035 पर वित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास का 30 हजार राशि प्राप्त हुआ था. जीरबा बस्ती निवासी पंसस पति महेंद्र चरण यादव द्वारा राशि निकासी के नाम पर तीन हजार नगद व पासबुक ले लिया तथा राशि का उठाव नहीं होने पर पीड़िता द्वारा उक्त आरोपी के घर जाने पर उसके द्वारा डपट कर भगा दिया. जिसके बाद पीडि़ता द्वारा बैंक जाकर अपने भुगतान के बारे में पता करने पर जानकारी मिली की उनके खाता से 22 फरवरी 2014 को 29 हजार की निकासी उसी पंचायत के विकास मित्र निर्मला कुमारी के पहचान पर कर लिया गया है. इस बाबत पस्तपार शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पीडि़ता नीलम देवी के दिये लिखित आवेदन पर मेरे द्वारा प्रथम दृष्टया विस्तृत जांच में सही पाये जाने पर समिति पति महेन्द्र चरण यादव, विकासमित्र निर्मला कुमारी सहित तत्कालीन शाखा प्रबंधक पस्तपार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी शुरू कर दी गयी है.