उपेंद्र ऋषिदेव के संपत्ति का ब्यौरा
उपेंद्र ऋषिदेव के संपत्ति का ब्यौरा फोटो-17कैप्सन- भाकपा माले प्रत्याशी उपेंद्र ऋषिदेव त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र मे जारी नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को भाकपा माले लिबरेशन के प्रत्याशी उपेंद्र ऋषिदेव ने निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार के समक्ष एक सेट में नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में प्रत्याशी श्री […]
उपेंद्र ऋषिदेव के संपत्ति का ब्यौरा फोटो-17कैप्सन- भाकपा माले प्रत्याशी उपेंद्र ऋषिदेव त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र मे जारी नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को भाकपा माले लिबरेशन के प्रत्याशी उपेंद्र ऋषिदेव ने निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार के समक्ष एक सेट में नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में प्रत्याशी श्री ऋषिदेव ने अपनी संपत्ति में 25 हजार रुपये नगद एवं बैंक ऑफ इंडिया के खाते में पांच हजार नगद दर्शाया है. वहीं पत्नी के जेवरात में 02 हजार रुपये का सोना एवं 01 हजार रुपये का चांदी दिखाया गया है. वहीं प्रत्याशी के नाम दो डीसमल जमीन दर्शाया गया है. प्रत्याशी श्री ऋषिदेव पर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं बताया गया है.