गर्भवती महिला के लिए चार टीका जरूरी

गर्भवती महिला के लिए चार टीका जरूरी फोटो-18कैप्सन- जांच करते अधिकारी व उपस्थित आशा.त्रिवेणीगंज. रेफरल अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय जांच शिविर के अंतिम दिन सोमवार को सर्वे पंजी व ड्यूलिस्ट की जांच की गयी. वीसी एम हरिशंकर कुमार ने बताया कि शिविर में सेविका व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत संधारण पंजी की जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:34 PM

गर्भवती महिला के लिए चार टीका जरूरी फोटो-18कैप्सन- जांच करते अधिकारी व उपस्थित आशा.त्रिवेणीगंज. रेफरल अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय जांच शिविर के अंतिम दिन सोमवार को सर्वे पंजी व ड्यूलिस्ट की जांच की गयी. वीसी एम हरिशंकर कुमार ने बताया कि शिविर में सेविका व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत संधारण पंजी की जांच की गयी. साथ ही शून्य से दो वर्ष के बच्चों के निमित्त टीका करण व प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को चार टीका लगाये जाने की जानकारी दी गयी. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रविंद्र नाथ शर्मा, लेखापाल आशिष कुमार,वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार सुमन, रवि शंकर सिंह, चित्रधर झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version