पोखर में डूबने से एक की मौत
पोखर में डूबने से एक की मौत अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान करने गया था दीनबंधुप्रतिनिधि, कहरा मंगलवार को चैनपुर में अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान करने गये एक 15 वर्षीय लड़के दीनबंधु कुमार की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार नवरात्रि के पहले दिन अपने साथियों […]
पोखर में डूबने से एक की मौत अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान करने गया था दीनबंधुप्रतिनिधि, कहरा मंगलवार को चैनपुर में अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान करने गये एक 15 वर्षीय लड़के दीनबंधु कुमार की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार नवरात्रि के पहले दिन अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान कर पूजा करने के उद्देश्य से गया था. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा. साथियों द्वारा शोर मचाने व स्थानीय लोगों को बुलाने के बाद उसे पोखर से निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. नवरात्र के पहले दिन ही घर में इस तरह की घटना को लेकर मृतक के घर सहित गांव में मातम छा गया. मृतक चैनपुर निवासी माधव झा व बेबी देवी का पुत्र था. तीन भाई व दो बहन में वह सबसे छोटा भाई था जो गांव के हाईस्कूल में नौवीं का छात्र था. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वह नवरात्रा में पूजा पाठ करने की तैयारी में था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने परिवार व गांव के लोगों में घुला-मिला था. उसके स्वभाव व आचरण भी प्रशंसनीय था. जिसके कारण पूरे गांव में मातम की लहर दौड़ गयी. फोटो- मौत 15 – शव के समीप विलाप करते परिजन