11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवार की योग्यता व चरत्रि भी जनता के लिए अहम

उम्मीदवार की योग्यता व चरित्र भी जनता के लिए अहम युवा व्यवसायियों ने रखी अपनी बेबाक रायकहा, पहले करेंगे मतदान, फिर कोई कामसहरसा सिटी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा जिले के विभिन्न वर्गों की राय जानने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार को शहर के युवा व्यवसायियों का […]

उम्मीदवार की योग्यता व चरित्र भी जनता के लिए अहम युवा व्यवसायियों ने रखी अपनी बेबाक रायकहा, पहले करेंगे मतदान, फिर कोई कामसहरसा सिटी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा जिले के विभिन्न वर्गों की राय जानने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार को शहर के युवा व्यवसायियों का नब्ज टटोलने का प्रयास किया गया तो युवा व्यवसायियों ने खुलकर अपनी राय दी. व्यवसायियों ने कहा कि जनता के पास वोट ही उसकी ताकत होती है, जिसका शत प्रतिशत उपयोग कर भ्रष्टाचारियों व विकास का झुठा आश्वासन देने वालों को सत्ता से बाहर रखा जा सकता है. जनप्रतिनिधि के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की योग्यता व चरित्र भी जनता के लिए अहम होगा. इसके अलावे जो व्यवसायियों को सुरक्षा का माहौल देगा, वही क्षेत्र का नेतृत्व करेगा. पहले मतदान फिर कोई कामसहरसा जिले में आगामी पांच नवंबर को होने वाले मतदान को ऐतिहासिक बनाने का दावा करते लोगों ने बढ़ चढ़ कर मतदान करने की बात कही. युवाओं ने कहा कि चुनाव आयोग सहित सभी सरकारी महकमा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न माध्यमों से अभियान चला रही है. जनता को भी मतदान को प्राथमिकता देकर महापर्व को सफल बनाना है. हमलोग भी मतदान के बाद ही अपने -अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे. व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चत करने की मांग की है. … भ्रष्टाचार से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हैं, मजबूत व विकास करने वाली सरकार को प्राथमिकता मिलेगी.बिनोद बगेरिया 6… भ्रष्ट व्यवस्था को दूर कर विकास की बात करने वाला जनप्रतिनिधि ही विधायक बनने का हकदार है.विशाल भदुरिया 7… क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान व विकास का संकल्प लेकर आये प्रत्याशी का चयन करेंगे.नीतेश दहलान 8 … गरीब लोगों को रोजगार व उनके बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. जनता मत से फैसला करेगी.तनय झा 9… वोट डालने में जाति व धर्म नहीं, प्रांत के भविष्य की चिंता करनी चाहिए. मतदाता निष्पक्ष होकर बेहतर कल के लिए वोटिंग करेंगे.नंदु दास 10… शिक्षा, रोजगार व सुरक्षा के आश्वासन पर ही जनता अपना वोट करेगी. उम्मीदवार का चरित्र व कार्यप्रणाली भी परखा जायेगा.सौरव दहलान 11… जनता ही भाग्य विधाता है, उसे प्रलोभन में आने के बजाय कुशल नेतृत्व का चयन करना चाहिए. अमन कुमार बिट्टु 12… रोजगार, बेहतर प्रशासन के अलावा स्थानीय मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए जनता वोट करेगी.सिंकु पटेल 13फोटो – नाम के आगे नंबर लगा हुआ है..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें