सोशल मीडिया: नेताजी अब फेसबुक पर चमका रहे चेहरा

सोशल मीडिया: नेताजी अब फेसबुक पर चमका रहे चेहरालाइक व कमेंट से तय हो रही है लोकप्रियता सहरसाबिहार चुनाव का रणक्षेत्र तैयार हो चुका है, नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक रोजाना सैकड़ों किमी की यात्रा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की फिराक में पसीना बहा रहे हैं. इसके इतर राजनीतिक दलों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:45 PM

सोशल मीडिया: नेताजी अब फेसबुक पर चमका रहे चेहरालाइक व कमेंट से तय हो रही है लोकप्रियता सहरसाबिहार चुनाव का रणक्षेत्र तैयार हो चुका है, नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक रोजाना सैकड़ों किमी की यात्रा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की फिराक में पसीना बहा रहे हैं. इसके इतर राजनीतिक दलों व पार्टी प्रत्याशियों द्वारा कंप्यूटर की स्क्रीन पर भी चेहरा चमकाने की होड़ लगी हुई है. स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय नेताओं तक के दौरे की सूचना पलक झपकते साझा की जा रही है. सोशल मीडिया पर मौजूद लोग भी बड़ी बेबाकी से अपनी बातें रखने के अलावा मशवरा से भी नेताओं को अवगत करा रहे हैं. हालांकि लाइक व कमेंट का आग्रह भी फेसबुक व ट्विटर जैसी साइट्स पर करते नेताजी नजर आ रहे हैं. कोसी क्षेत्र के अमूमन सभी प्रत्याशी फेसबुक पेज व प्रोफाइल के जरिये लोगों से जुड़ रहे हैं. रोचक कमेंट भी मिल रहे हैंसोशल मीडिया के जरिये प्रत्याशी समर्थन मांग रहे हैं या फिर एक-दूसरे दलों पर हमला बोल रहे हैं. इन सबों के बीच उन्हें मजेदार व करारा कमेंट भी पढ़ने व देखने को मिल रहा है. कई नेता कमेंट का जवाब दे रहे हैं, तो बाकी चुप्पी साधे हुए हैं. सोशल मीडिया में एक आम राय बनती जा रही है कि जितने लाइक उतने सपोर्ट. नेता भी इसी मूल मंत्र को लेकर चुनावी दौरे के बीच में स्मार्ट फोन के लिए भी समय निकाल रहे हैं. कंप्यूटर पर तैनात हैं एक्सपर्टपार्टी प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया को संचालित करने के लिए कंप्यूटर दक्ष युवाओं की सेवा ली जा रही है. कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ता ही इस मोरचे को संभाल रहे हैं. इसके अलावा कंसलटेंसी कंपनी भी प्रत्याशी के लिए ऑन लाइन सर्विस दे रही है. जिसमें कॉल सेंटर के माध्यम से मतदाताओं को प्रत्याशी सहित स्टार प्रचारकों के क्षेत्रीय कार्यक्रम से अवगत कराया जा रहा है. मोबाइल एप भी बन रहा जरियाराजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए मोबाइल एप को जरिया बनाया गया है. दलों द्वारा जारी होर्डिंग व बैनर में भी मोबाइल एप की जानकारी दी जा रही है. जिसे उपभोक्ता गूगल के प्ले स्टोर में डाउनलोड कर पार्टी के विषय में जानकारी ले रहे हैं. फोटो- सोशल साइट्स का लोगो लगा देंगे

Next Article

Exit mobile version