शॉपिंग फेस्टिवल: तोहफे बुला रहे हैं…

शॉपिंग फेस्टिवल: तोहफे बुला रहे हैं…नवरात्र का उल्लास व प्रभात खबर की पेशकश 13 अक्तूबर से 11 नवंबर तक है शॉपिंग फेस्टिवलसहरसा नगर.नवरात्र के मौके पर शुरू हुआ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्थानीय बाजार में धूम मचा रहा है. हजारों की भीड़ में से हमने चुना है आपके भरोसेमंद प्रतिष्ठानों को. जहां गुणवत्ता-क्वालिटी के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:45 PM

शॉपिंग फेस्टिवल: तोहफे बुला रहे हैं…नवरात्र का उल्लास व प्रभात खबर की पेशकश 13 अक्तूबर से 11 नवंबर तक है शॉपिंग फेस्टिवलसहरसा नगर.नवरात्र के मौके पर शुरू हुआ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्थानीय बाजार में धूम मचा रहा है. हजारों की भीड़ में से हमने चुना है आपके भरोसेमंद प्रतिष्ठानों को. जहां गुणवत्ता-क्वालिटी के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइन व किफायती कीमत पर आप खरीदारी कर सकते है. शॉपिंग फेस्टिवल के चुनिंदा दुकानों पर की गयी खरीदारी के बाद आप जीत सकते है उपहार. प्रभात खबर लेकर आया है, बेबाक व निर्भीक खबरों के अलावा उपहारों की सौगात. फिर देर किस बात की खरीदारी के बहाने बन जाइये प्रभात खबर परिवार का हिस्सा. धूम मचा रहा है फेस्टिवल प्रभात खबर द्वारा 13 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चालू किये गये शॉपिंग फेस्टिवल में उपहार देने की बात शहर में धूम मचा रही है. शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल किये गये दुकानों में जहां विगत वर्ष की अपेक्षा बढ़ रही भीड़ से बिक्री बढ़ गयी है. वही खरीदारी के बाद उपहार पाने का आकर्षण लोगों की खुशी में इजाफा कर रहा है. मालूम हो कि शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल किये गये दुकानों से 200 या इससे ज्यादा की खरीदारी करने पर प्रभात खबर द्वारा लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिया जा रहा है. अभी देर नहीं हुई है. हमारे चुंनिदा दुकानों पर खरीदारी कीजिए और प्रभात खबर द्वारा दिये जा रहा इनाम का हकदार बनिये. इनका तो नाम ही काफी है आपके पसंदीदा व शहर के प्रतिष्ठित बैनर को हमने शामिल किया है. आपकी खरीददारी के लिए. जिसमें रिफ्यूजी चौक स्थित टूडे मेगा बाजार, धर्मशाला रोड में अलंकार ज्वेलर्स, कपड़ा पट्टी स्थित कीलर शो रुम, रेडिमेड गारमेंट की दुकान पनघट, कहरा कुटी स्थित आलोक एचपी, वीआइपी रोड के मोंटे कारलो शो रुम, डीबी रोड के माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल, पालकी इलेक्ट्रिकलस, हटिया गाछी में पेराडाइज बजाज, तिवारी टोला चौक पर अमरज्योति प्रिंटर्स,पियाजो डीलर मा तारा ऑटो मोबाइल, गंगजला ढ़ाला रोड में श्याम कुंज श्रृंगार गृह, रमेश झा रोड से अदिती इंटरप्राइजेज शामिल है. फोटो- शॉपिंग फेस्टिवल का लोगो लगा देंगेफोटो- मैसेज वाला फार्मेट लगा देंगे

Next Article

Exit mobile version