होटल में शराब पी रहे लोगों से वसूला 23 हजार जुर्माना

सहरसा सिटी : प्रभात खबर के अंक में होटल में खुलेआम छलकता है जाम, शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद शराबियों की शामत आनी शुरू हो गयी. सदर एसडीपीओं सुबोध विश्वास के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शहर के विभन्न होटलों का औचक निरीक्षण कर शराब पी रहे एक दर्जन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:45 PM

सहरसा सिटी : प्रभात खबर के अंक में होटल में खुलेआम छलकता है जाम, शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद शराबियों की शामत आनी शुरू हो गयी. सदर एसडीपीओं सुबोध विश्वास के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शहर के विभन्न होटलों का औचक निरीक्षण कर शराब पी रहे एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.

थाना लाने के बाद सभी शराबियों को कार्रवाई के लिये उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया गया, जहां सभी से जुर्माना वसूला गया. मालूम हो कि शहर के अधिकांश होटल शाम ढलने के बाद शराबियों के सुरक्षित अड्डे में तब्दील हो जाते हैं.

होटल के कर्मी अपने ग्राहक को खाने वाले टेबल पर शराब भी परोसता है. जुआरियों पर भी हो कार्रवाई शहर के लोगो ने पुलिस के इस कार्रवाई की प्रशंसा करते इसी तरह जुआरियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.

अधिकांस मुहल्ला में किसी समय आपको युवक से लेकर बुजुर्ग तक जुआ खेलते नजर आते है.इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नही है. लोगों ने प्रशासन से इस पर भी रोक लगाने की मांग की है. … गिरफ्तार लोगो को उत्पाद विभाग के हवाले किया गया है.

नियमित रूप से होटलो व अन्य जगहो पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी. संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष…थाना द्वारा सौपे गये शराबियों से 23 हजार जुर्माना वसूला गया है. होटल व सार्वजनिक जगहों पर नशे का सेवन करना कानूनन अपराध है. प्रभुनाथ सिंह, अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग

Next Article

Exit mobile version