तीन दिवसीय इंटर कालेज बालीबाल टूर्नामेंट प्रारंभ
तीन दिवसीय इंटर कालेज बालीबाल टूर्नामेंट प्रारंभ सहरसा शहर. स्थानीय मनोहरलाल टेकरीवाल कॉलेज में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य प्रो करुणाकांत झा, मुख्य अतिथि सह विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलन तथा झंडोत्तोलन के साथ प्रारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह […]
तीन दिवसीय इंटर कालेज बालीबाल टूर्नामेंट प्रारंभ सहरसा शहर. स्थानीय मनोहरलाल टेकरीवाल कॉलेज में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य प्रो करुणाकांत झा, मुख्य अतिथि सह विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलन तथा झंडोत्तोलन के साथ प्रारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते पूर्व प्राचार्य प्रो झा ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ खेल की भी काफी महत्ता है. युवा वर्ग खेल के माध्यम से जीवन के मुकाम तक पहुंच सकते हैं. क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि वर्तमान कुलपति खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाडि़यों की राशि के साथ अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की है. जिसका प्रतिफल देखने को मिल रहा है. कॉलेज की छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में आगे बढ़कर खेल रही है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन ही नहीं सिखाता अपितु जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है. एमएलटी कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए. खेल में हार-जीत तो होती ही है. उन्होंने कहा खेल को मेलपूर्वक खेलें. सोनवर्षा कॉलेज प्राचार्य डॉ केएस ओझा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में खिलाड़ी छात्रों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है. जो एक शुभ संकेत है. उद्घाटन मैच में एमएलटी कॉलेज पुरुष तथा सोनवर्षा कॉलेज पुरुष खिलाडि़यों ने अपना प्रदर्शन किया. इस मौके पर रमेश झा महिला कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, एसएनएसआरकेएस कॉलेज प्राचार्या डॉ लालपरी देवी, प्रो चन्द्रशेखर अधिकारी, डॉ देवानंद झा, पीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव सिन्हा, रघुनाथ यादव, प्रो गौतम कुमार, डॉ शिशिर कुमार झा, नवीन सिंह, शमी अहमद, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ डीएन साह, रामकृष्ण यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-खेल 35- प्रतियोेगिता का उद्घाटन करते अतिथि