वद्यिुत कनेक्शन अनिवार्य

विद्युत कनेक्शन अनिवार्य सहरसा सिटीविद्युत विभाग ने पूजा में विधुत चोरी को रोकने के लिये पुजा कमिटियों को अस्थायी कनेक्शन लेकर विद्युत उपयोग करने का निर्देश दिया है. सहायक विधुत अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि कमिटियों को आसानी से कनेक्शन दिया जा रहा है. चोरी कर विद्युत उपयोग करते पकड़ाये जाने पर सख्त कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:08 PM

विद्युत कनेक्शन अनिवार्य सहरसा सिटीविद्युत विभाग ने पूजा में विधुत चोरी को रोकने के लिये पुजा कमिटियों को अस्थायी कनेक्शन लेकर विद्युत उपयोग करने का निर्देश दिया है. सहायक विधुत अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि कमिटियों को आसानी से कनेक्शन दिया जा रहा है. चोरी कर विद्युत उपयोग करते पकड़ाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. चापाकल खराब सहरसा सिटीसदर अस्पताल परिसर में लगे चापाकल महीनो से खराब पड़ा है. चापाकल के खराब रहने से मरीज व उसके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगो ने विभाग से अविलंब इसे दुरूस्त कराने की मांग की है. पोल से परेशानीसहरसा सिटीशहर के हटियागाछी स्थित मधेपुरा ढाला के पास विद्युत पोल सड़क किनारे रखे जाने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है. खासकर जाम लगने के बाद लोगो को साईड लेने में भी दिक्कत होती है. सीएस के आदेश की अवहेलनासहरसा सिटीसदर अस्पताल परिसर में पान, गुटखा बिक्री पर सीएस के द्वारा रोक लगाये जाने के बाद भी बिक्री हो रही है. हांलाकि अब दुकानदार इसे सामने रखकर नही बल्कि चोरी छिपे बेच रहे है. स्थानीय लोगो ने सीएस से दुकानों की औचक निरीक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version