अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च कहरा में अर्द्धसैनिक बलों ने किया योगदानसहरसा शहर/कहरा. सोमवार को सदर थाना क्षेत्र सहित बनगांव थाना क्षेत्र में एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. शहर के विभिन्न मार्गो में गमन करते एसडीपीओ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च कहरा में अर्द्धसैनिक बलों ने किया योगदानसहरसा शहर/कहरा. सोमवार को सदर थाना क्षेत्र सहित बनगांव थाना क्षेत्र में एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. शहर के विभिन्न मार्गो में गमन करते एसडीपीओ ने बताया कि पर्व-त्योहार के मौके पर अमन शांति बनाये रखने का संदेश दिया गया है. इधर बनगांव प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दशहरा, मुहर्रम व चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सका. दशहरा व मुहर्रम को लेकर थाना के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी के साथ अर्द्धसैनिक बलों को नियुक्त किया गया है जो उपद्रवी, नशेबाज व मनचलों पर निगरानी रखेंगे. फ्लैग मार्च में टुकड़ी में निकाला गया. जिसके एक टुकड़ी का नेतृत्व थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने किया जबकि दूसरे टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई जयपाल प्रसाद ने किया. मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही डीएम व एसपी ने भी बनगांव थाना क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों के साथ-साथ दशहरा व मुहर्रम पर्व को लेकर विशेष निगरानी बतरने का निर्देश भी दिया था. फोटो-फ्लेग 22- क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते जवान

Next Article

Exit mobile version