समाहरणालय में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत

समाहरणालय में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त था होमगार्ड हार्ट अटैक को बताया जा रहा मौत का कारणप्रतिनिधि, सहरसा शहरसमाहरणालय के नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान 51 वर्षीय रामेश्वर मालाकार की मौत रात्रि में ड्यूटी के दौरान हो गयी. विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

समाहरणालय में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त था होमगार्ड हार्ट अटैक को बताया जा रहा मौत का कारणप्रतिनिधि, सहरसा शहरसमाहरणालय के नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान 51 वर्षीय रामेश्वर मालाकार की मौत रात्रि में ड्यूटी के दौरान हो गयी. विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में हवलदार अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में नौ होमगार्ड की ड्यूटी लगी थी. रात्रि 10 बजे होमगार्ड जवान पंचगछिया थाना अंतर्गत नंदलाली निवासी स्व मालाकार खाना खाकर ड्यूटी पर समाहरणालय पहुंचे, जहां अन्य जवानों के साथ रात्रि में ड्यूटी दे रहे थे. होमगार्ड जिला यूनियन अध्यक्ष जागेश्वर यादव ने बताया कि मृतक जवान रात्रि दो बजे सोने गया था, जबकि अन्य अपनी ड्यूटी कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह छह बजे ड्यूटी समाप्त होने पर अन्य जवान जब उसे जगाने गये, तो श्री मालाकार को मृत पाया. इस पर सभी जवानों ने तत्काल वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी विनोद कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शोक संवेदना व्यक्त की. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी बूचनी देवी सहित परिजन समाहरणालय पहुंच गये. अंत्यपरीक्षण के बाद शव को अस्पताल स्थित होमगार्ड कक्ष लाया गया, जहां होमगार्ड के जवानों ने आखिरी विदाई दी. इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक को पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें लेकर पत्नी के आंसू नहीं रूक रहे थे. फोटो- जवान 7 – मृतक जवान.

Next Article

Exit mobile version