झूठी बोली से नहीं चलता देश : शरद

झूठी बोली से नहीं चलता देश : शरद प्रखंड क्षेत्र के काशनगर व लगमा में हुई जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की सभाप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजसोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में काशनगर स्थित मौजी लाल भगत उच्च विद्यालय के मैदान व लगमा में शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शरद यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

झूठी बोली से नहीं चलता देश : शरद प्रखंड क्षेत्र के काशनगर व लगमा में हुई जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की सभाप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजसोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में काशनगर स्थित मौजी लाल भगत उच्च विद्यालय के मैदान व लगमा में शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शरद यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ईश्वर के भरोसे छोड़ कर दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, संतरी और यहां तक कि प्रधानमंत्री भी बिहार में पड़े हुए हैं. लेकिन उन्हें समझना होगा कि झूठी बोली से राज नहीं चलता है. बोली हमेशा सच्ची होनी चाहिए. आज भाजपा वालों के चलते आरक्षण खतरे में है. हमने प्रत्येक छोटी-छोटी जातियों को सदैव हैसियत देने का काम किया है. हमने जो कहा उसे पूरा कर दिखाया है. हम सच्चे लोग हैं. हमने कोसी क्षेत्र में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत विकास के सभी छोटे-बड़े कार्यों को तत्परता से किया. इसलिए काम करने वालों का मान रखना आप सबों की जिम्मेदारी है. सभा को विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया, जबकि सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना तथा संचालन प्रखंड प्रमुख रंधीर कुमार राकेश ने किया. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, मोहिउद्दीन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनीष कुमार, जिला पार्षद अरुण कुमार यादव, राजेन्द्र विश्वास पिंकू मंडल, धीरज कुमार पंकज, रमेश कुमार रंजन, दिलराज, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव साह, हरदेव मुखिया, सुरेन्द्र यादव, टुनटुन साह आदि मौजूद थे.फोटो- शरद 6 – सभा को संबोधित करते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद याद.

Next Article

Exit mobile version