कागज के टुकड़े पर इंडिया लिख कर खुश हो रही है गीता धार्मिक प्रवृति की है गीतासहरसा के कबिराधाप निवासी ने किया है बेटी होने का दावाकुमार आशीष, सहरसा नगरवतन वापसी की खुशी व बिछड़े परिजनों से मिलने की उम्मीद ने सरहद पार रह रही गीता को नयी जिंदगी दे दी है. ईदी फाउंडेशन में रह रही गीता नवरात्र के दौरान स्वयं को पूजा-पाठ में लीन रखी. पाकिस्तान में रहते हुए उर्दू सीख गयी गीता कागज के टुकड़े पर कहीं भारत तो कही इंडिया लिख कर खुश हो जाती है. बेजुबान गीता अब स्वदेश वापसी के लिए स्वयं को तैयार करने में जुटी हुई है. जिले के कबिराधाप निवासी जर्नादन महतो ने पाकिस्तान में रह रही गीता को अपनी बेटी होने का दावा किया है. इनकी बातों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा 26 अक्तूबर को गीता के स्वदेश वापसी के बाद होने वाले डीएनए टेस्ट से हो जायेगा. आंखों से छलक जाती है खुशियांईदी फाउंडेशन के सदस्य बताते हैं कि पहले गुमसुम रहने वाली गीता काफी बदल गयी है. वह संस्था के सभी सदस्यों के साथ समय बिताना चाहती है. संस्था के संस्थापक बताते हैं कि कहीं भी कागज का टुकड़ा देखते ही गीता उस पर इंडिया या भारत लिख कर घंटों निहारते रहती है. भारत वापसी को लेकर गीता की आशा बंधी हुई है. हमेशा चहकते रहेगी बिटियाईदी फाउंडेशन में सभी उम्र वर्ग के लोग रहते हैं, जिसमें गीता का कमोबेश सभी के साथ रिश्ता बंधा हुआ है. इन दिनों संस्था में रह रहे कम उम्र के बच्चों के साथ गीता हमेशा खेलती रहती है. गीता उन बच्चों की हंसी में खोकर स्वयं भी खुश हो रही है. संस्थापक ने बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि अपनी भावनाओं से सब को हंसाने वाली गीता इतनी जल्दी रुला कर विदा हो जायेगी. उन्होंने बताया कि डीएनए की प्रक्रिया गीता के दिल्ली पहुंचने से पूर्व भी की जा सकती थी. फोटो- गीता 16- देश का नाम लिख कर निहारती है गीता.फोटो-गीता 17- बच्चों के साथ खेलती रहती है गीता.राघवन स्वयं कर रहे हैं कागजी कार्रवाई पूरीधार्मिक पुस्तकों भी साथ लेकर आयेगीनिरंजन, सिमरी बख्तियारपुरपाकिस्तान से गीता के भारत आने की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान में पाकिस्तानी प्रशासन गीता से जुड़े लगभग सारे दस्तावेज को पूरा कर रहे हैं. भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ईदी फाउडेशन पहुंचकर गीता से मिल कर भारत भेजने से जुड़े सारे कागजात को पूरा कर रहे हैं. वहीं गीता से जुड़ी तमाम चीजों की जानकारी भी ईदी फाउडेशन के संस्थापक से प्राप्त कर रहे हैं. ईदी फाउडेशन के फैजल ईदी ने कहा कि दशहरा पूजा होने के कारण गीता ने भी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की है. सुबह में पाठ व शाम को आरती में गीता का समय बीता है. गीता भी अपने घर जाने व अपने माता-पिता से मिलने को लेकर काफी खुश है. अपने साथ रह रहे फाउडेशन के सदस्यों से मुलाकात कर रही है. फाउडेशन में गीता ज्यादातर वहां के बच्चों के बीच खेल-कूद रही है. गीता से मिलने वालों का लगातार आना-जाना फाउडेशन में हो रहा है. कई लोग अपनी ओर से गीता को उपहार भी भेंट कर रहे हैं. 26 अक्तूबर की सुबह की पाकिस्तानी एयरलाइंस से गीता के साथ बिल्किस बानो ईदी के भी जाने की संभावना है. भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने आग्रह किया था कि गीता के साथ फाउडेशन के संस्थापक सदस्य जायें, जिससे गीता को भारत में अकेलापन महसूस न हो. गीता का पिता होने का दावा करने वाले कबीराधाप निवासी जर्नादन महतो विदेश मंत्रालय के बुलावे पर जिलाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल के निर्देश पर सौर बाजार कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ दिल्ली स्थित बिहार निवास में ठहरे हुए हैं, जहां गीता की स्वदेश वापसी के डीएनए टेस्ट के आधार पर गीता मामले का पटाक्षेप हो सकेगा. फोटो-गीता 18- नवरात्र के समाप्त होने पर दशमी को दुर्गा पाठ करती गीता.फोटो-गीता 19 व 20- भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ गीता.फोटो- गीता 21- संस्था के सदस्य से बात करती गीता.फोटो- गीता 22- खुशी का इजहार करती गीता.फोटो- गीता 23- संस्था द्वारा जारी गीता की पुरानी फोटो.बहन से मिलने दिल्ली पहुंच रहा है भाईआज बलराम जायेगा दिल्लीआयुष कुमार, सिमरी नगरपिता का पुत्री से मिलने की बेचैनी, तो कहीं भाई का बहन से मिलना. भारतीय संस्कृति में रिश्ते की डोर कितनी मजबूत है. इसकी वानगी पाकिस्तान में रह रही भारतीय गीता के प्रकरण में सामने आ चुकी है. टूट चुके रिश्तों के पुन: जुड़ने की गाथा में सरहद व दूरियां बौनी साबित हो रही है. पाकिस्तान में रह रही गीता की 26 तारीख को आने की पुष्टि के साथ ही कबीराधाप में रह रहे लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. कुछ ग्रामीण जनार्दन और गीता के डीएनए टेस्ट में मिलान की बात कह रहे, तो कुछ हीरा के गीता होने की बात को सिरे से नकार रहे है़ं वही आज हीरा के भाई और जनार्दन महतो के पुत्र बलराम महतो और ग्रामीण चिकित्सक सुरेश भी दिल्ली रवाना हो जायेंगे़ दूसरी ओर मंगलवार को जेट एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे जनार्दन महतो पिछले चार दिनों से बिहार भवन में ठहरे हुए हैं. जनार्दन महतो ने दूरभाष पर बताया कि गीता के पाकिस्तान से आने का इंतजार कर रहा हूं. उम्मीद हैं डीएनए टेस्ट यह साबित कर देगा की गीता ही हीरा है.फोटो-गीता 24- दिल्ली में अपने परिवार के संग जनार्दन महतो.
कागज के टुकड़े पर इंडिया लिख कर खुश हो रही है गीता
कागज के टुकड़े पर इंडिया लिख कर खुश हो रही है गीता धार्मिक प्रवृति की है गीतासहरसा के कबिराधाप निवासी ने किया है बेटी होने का दावाकुमार आशीष, सहरसा नगरवतन वापसी की खुशी व बिछड़े परिजनों से मिलने की उम्मीद ने सरहद पार रह रही गीता को नयी जिंदगी दे दी है. ईदी फाउंडेशन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement