मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से दो मरे

मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से दो मरेपांच जख्मीसौरबाजार प्रखंड के बरसम गांव की घटना करंट से प्रतिमा में लगी आगतीन लोगों को किया गया सहरसा रेफरफोटो- मौत 1 व 2 – दोनों मृतकफोटो – घायल 3, 4 व 5प्रतिनिधि, बैजनाथपुर/सहरसा शहर सौर बाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में गुरुवार देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से दो मरेपांच जख्मीसौरबाजार प्रखंड के बरसम गांव की घटना करंट से प्रतिमा में लगी आगतीन लोगों को किया गया सहरसा रेफरफोटो- मौत 1 व 2 – दोनों मृतकफोटो – घायल 3, 4 व 5प्रतिनिधि, बैजनाथपुर/सहरसा शहर सौर बाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में गुरुवार देर रात 11 हजार वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि मेला कमेटी के लोग उल्लास से प्रतिमा को ट्रैक्टर पर सजा-धजा कर नाचते-गाते विसर्जन के लिए जा रहे थे. मां दुर्गा मंदिर से लगभग 500 गज पूरब पोखर के पास पहुंचते ही मां दुर्गा का मुकुट 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे प्रतिमा में आग लग गयी. इलाज को ले जाते वक्त रास्ते में गयी जानट्रैक्टर पर सवार सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी सौर बाजार पहुंचाया गया. इलाज के दौरान स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी तीन व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. गंभीर रूप से जख्मी सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के बरसम शर्मा टोला निवासी 35 वर्षीय शंकर शर्मा व 21 वर्षीय विकास कुमार शर्मा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सौर बाजार थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.परिजनों का बुरा हाल घटना के बाद गांव में उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. बच्चे हों या बूढ़े, सब भगवान को कोसने लगे. मृतक की मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन हर आनेजाने वालों से बस एक ही सवाल पूछते हैं कि माता का क्या बिगाड़ा था हमलोगों ने, जो माता ने ऐसी सजा दी. इस घटना को लेकर स्थानीय मुखिया, सरपंच, पंसस एवं अन्य नेता मृतक के घर पहुंच कर ढांढ़स बंधाया और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही. शव का हुआ पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम किया गया. डॉ उमर फारूक ने दोनों के शव का परीक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मामले की गंभीरता को देख अविलंब पोस्टमार्टम रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version