पालकी इलेक्ट्रॉनिक संवारेगा आपका घर
पालकी इलेक्ट्रॉनिक संवारेगा आपका घर प्रतिनिधि, सहरसा पालकी इलेक्ट्रॉनिक्स इस दीपावली और धनतेरस पर आपके घर को सजाने संवारने की पूरी रेंज उपलब्ध करा रहा है. प्रोपराइटर रविकांत द्विवेदी कहते हैं कि हाउस होल्ड गुड्स में टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलइडी लाइट, उषा, फिलिप्स के उत्पाद सहित माइक्रोवेव ओवन, इमरजेंसी लाइट, आयरन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक […]
पालकी इलेक्ट्रॉनिक संवारेगा आपका घर प्रतिनिधि, सहरसा पालकी इलेक्ट्रॉनिक्स इस दीपावली और धनतेरस पर आपके घर को सजाने संवारने की पूरी रेंज उपलब्ध करा रहा है. प्रोपराइटर रविकांत द्विवेदी कहते हैं कि हाउस होल्ड गुड्स में टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलइडी लाइट, उषा, फिलिप्स के उत्पाद सहित माइक्रोवेव ओवन, इमरजेंसी लाइट, आयरन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने सम्मानित ग्राहकों को उपलब्ध कराना ही हमारी पहचान है. स्वयं में ब्रांड बन चुके पालकी इलेक्ट्रॉनिक की ओर से धनतेरस दीपावली के मद्देनजर सोनी टीवी पर पेन ड्राइव, सैमसंग, टीवी पर एयरटेल डीटीएच, एलजी के साथ स्क्रेच कूपन जैसे गिफ्ट भी दिये जा रहे हैं. इस दुकान से दो सौ रुपये की खरीदारी करने वाले प्रत्येक ग्राहक को प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के लक्की ड्रॉ का फायदा भी मिलेगा. बढ़ती भीड़ और आधुनिक रेंज के कारण सत्कार गली में स्थित इस दुकान में गिफ्ट प्राप्त करने का सिलसिला जारी है. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल अन्य कंपनियों द्वारा जारी गिफ्ट और दुकान द्वारा प्रोडक्ट विशेष पर स्वयं परचेज पर दिया जाने वाला गिफ्ट तो ग्राहकों के आकर्षण का बड़ा कारण है. फोटो-