स्कूल के कमरे में लड़की से दुष्कर्म कर हत्या!

स्कूल के कमरे में लड़की से दुष्कर्म कर हत्या!स्कूल के कमरे में मिली लड़की की लाश दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण बंद था विद्यालयकमरे का ताला था टूटा हुआहत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिसशव के पास रखा था तीन ग्लास व पानी का बोतलनवहट्टा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवहट्टा से स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:41 PM

स्कूल के कमरे में लड़की से दुष्कर्म कर हत्या!स्कूल के कमरे में मिली लड़की की लाश दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण बंद था विद्यालयकमरे का ताला था टूटा हुआहत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिसशव के पास रखा था तीन ग्लास व पानी का बोतलनवहट्टा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवहट्टा से स्थानीय पुलिस ने एक 22 वर्षीय लड़की की लाश बरामद की है. उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. विद्यालय में लड़की की हत्या हुई या आत्महत्या, इस गुत्थी को सुलझाने में मृतका के परिजन से पुलिस पूछताछ कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि स्कूल के सुनसान कमरे में युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, दोपहर चार बजे के करीब थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम एवं महिषी थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में जब पुलिस उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवहट्टा पहुंची तो लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने विद्यालय के पश्चिम दिशा में बने भवन के ऊपरी तल में एक कमरे से 22 वर्षीय रुकसार खातून के शव की बरामदगी की. उसके नाक से खून बह रहा था. शव के करीब से तीन प्लास्टिक ग्लास व एक मिनरल वाटर का एक बोतल रखा था. मालूम हो कि विद्यालय दुर्गा पूजा की छुट्टी में स्कूल कई दिनों से बंद था. ऐसे में विद्यालय के रूम का ताला कैसे खुला. रुकसारा खातून विद्यालय के कमरे में कैसे पहुंची. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए मो जसीम की पत्नी शकीना खातून से थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव पूछताछ कर रहे हैं. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इस संबंध में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. फोटो- परिजन 8 – विलाप करते मृतका के परिजन

Next Article

Exit mobile version