चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग शुरू

चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग शुरू जिला स्कूल व गर्ल्स स्कूल के वज्रगृह में सीलिंग का कार्य जारी सहरसा सदर. पांच नवंबर को अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले इवीएम का सोमवार को स्थानीय जिला स्कूल व गर्ल्स हाईस्कूल के वज्रगृह परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग शुरू जिला स्कूल व गर्ल्स स्कूल के वज्रगृह में सीलिंग का कार्य जारी सहरसा सदर. पांच नवंबर को अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले इवीएम का सोमवार को स्थानीय जिला स्कूल व गर्ल्स हाईस्कूल के वज्रगृह परिसर में चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग का कार्य शुरू किया गया. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 76-सिमरी बख्तियारपुर व 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम सीलिंग का कार्य शुरू किया गया. यहां सिमरी बख्तियारपुर के चुनाव पर्यवेक्षक निर्मल भार्मा व आरओ सिमरी एसडीओ सुमन साह की मौजूदगी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष सीलिंग कार्य की कार्रवाई शुरू की गयी. पर्यवेक्षक श्रीमती भार्मा ने इवीएम सीलिंग कार्य कर रहे चुनाव कर्मियों से जानकारी हासिल कर पूरी पारदर्शिता के साथ इवीएम सीलिंग कार्य की हिदायत दी. ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश अभ्यर्थियों द्वारा नहीं की जा सके. उक्त विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख चार हजार 117 मतदाताओं के लिए कुल 291 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसके लिए प्रयुक्त होने वाले इवीएम सीलिंग की कार्रवाई सोमवार को प्रारंभ हुई. गर्ल्स स्कूल के इवीएम सीलिंग कार्य के मास्टर ट्रेनर के रूप में रामकैलाश दास, विजय कुमार वर्मा, पवन कुमार सिन्हा, संजय कुमार वर्मा, रजनी रंजन, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. महिषी प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-1 से 54, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में 55 से 207, सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में 208 से 276 व 15 अतिरिक्त मतदान केंद्रों सहित 291 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सीलिंग का जायजा लिया. इसके अलावे उक्त मतदान केंद्र के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व इवीएम की सीलिंग की जायेगी. जो जरूरत होने पर अन्य मतदान केंद्रों के लिए इसका इस्तेमाल किया जायेगा. 74, सोनवर्षा में 268 इवीएम से वोटिंग74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र में कुल दो लाख 82 हजार 986 मतदाताओं के लिए 258 व 10 सहायक मतदान केंद्रों के लिए कुल 268 इवीएम का इस्तेमाल का प्रयोग कर चुनाव कार्य संपन्न कराया जायेगा. सोमवार को स्थानीय जिला स्कूल के वज्रगृह केंद्र में आरओ डीसीएलआर राजीव कुमार की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग का कार्य शुरू किया गया. वहीं इसी केंद्र पर 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 34 हजार 602 मतदाताओं के लिए बनाये गये 312 व तीन सहायक मतदान केंद्रों के लिए 315 इवीएम सीलिंग का कार्य चुनाव प्रेक्षक टीआर मीणा व आरओ सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम की मौजूदगी में सीलिंग कार्य शुरू किया गया. मालूम हो कि पहली बार सिर्फ सहरसा विधानसभा के लिए प्रयुक्त होने वाले वीवीपैट मशीन की भी सीलिंग कार्य शुरू किया जायेगा. जो सहरसा विधानसभा के सभी 315 मतदान केंद्रों पर लगाये जायेंगे. उक्त मशीन के जरिये जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उस मशीन से सात सेकेंड तक निकलने वाली परची को स्पष्ट रूप से देख पायेंगे कि जिन चहेते प्रत्याशी को अपना मत दिया है उन्हें मिला या नहीं. सात सेकेंड के बाद पुन: वह परची कटकर मशीन में संग्रहित हो जायेगा. सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम सीलिंग को बड़ी ही बारिकी से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के इवीएम रेंडमाइजेशन के अनुसार किस नंबर का इवीएम कहां भेजा जायेगा उसी अनुसार वज्रगृह में उसे सीलिंग के बाद सुरक्षित रखा जायेगा. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 72 हजार 125 मतदाताओं के लिए 262 व 10 सहायक मतदान केंद्रों के लिए 272 इवीएम की आवश्यकता होगी. 272 इवीएम के अतिरिक्त 15 प्रतिशत इवीएम सीलिंग का कार्य गर्ल्स हाईस्कूल के वज्रगृह पर शुरू किया गया. आरओ सह एडीएम माधव कृष्ण व चुनाव पर्यवेक्षक के सामने इवीएम की जांच करने के बाद प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा इवीएम सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गयी. फोटो-इवीएम 9- इवीएम की सीलिंग करते अधिकारी

Next Article

Exit mobile version