स्नातक पार्ट-टू के छात्रों ने सभी कॉलेज कराया बंद
स्नातक पार्ट-टू के छात्रों ने सभी कॉलेज कराया बंद विश्वविद्यालय का करेंगे घेराव आज सहरसा शहर. स्नातक पार्ट-टू के छात्रों ने पार्ट-टू की कॉपी पुनर्मूल्यांकन के लिए शहर के सभी कॉलेजों को बंद करा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. कॉपी पुनर्मूल्यांकन के लिए आंदोलित छात्रों ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड के परिणाम […]
स्नातक पार्ट-टू के छात्रों ने सभी कॉलेज कराया बंद विश्वविद्यालय का करेंगे घेराव आज सहरसा शहर. स्नातक पार्ट-टू के छात्रों ने पार्ट-टू की कॉपी पुनर्मूल्यांकन के लिए शहर के सभी कॉलेजों को बंद करा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. कॉपी पुनर्मूल्यांकन के लिए आंदोलित छात्रों ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड के परिणाम में बहुत बड़ी गड़बड़ी की गयी है. इसको लेकर कई बार कॉलेज को इसके पूर्व भी बंद कराकर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया. साथ ही विश्वविद्यालय जाकर रजिस्ट्रार सहित अन्य वरीय अधिकारियों तक बात रखी गयी. लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं होता देख वे पुन: आंदोलन पर उतारू हुए हैं. छात्रों ने बताया कि 27 अक्टूबर को पूरे विश्वविद्यालय के अधीन स्नातक द्वितीय खंड के छात्र विवि मुख्यालय मधेपुरा पहुंचकर कुलपति के समक्ष अपनी बात रखेंगे. छात्रों ने बताया कि सभी कॉलेज के पार्ट-टू के छात्र जिनके परीक्षा परिणाम के साथ खिलवाड़ किया गया है, विवि पहुंचेगे. पार्ट-टू के छात्रों ने एमएलटी कॉलेज, आरएम कॉलेज, रमेश झा महिला कॉलेज, एसएनएसआरकेएस कॉलेज पहुंच कॉलेज को बंद कराया तथा प्राचार्य से मिल पार्ट-थ्री में नामांकन नहीं करने का अनुरोध भी किया. प्राचायार्ें ने आंदोलित छात्र को पार्ट-थ्री में नामांकन नहीं करने का आश्वासन दिया. इसके उपरांत आंदोलित छात्र 27 अक्टूबर को विश्वविद्यालय पहुंचने की रणनीति बनाने में लगे रहे. फोटो- स्टूडेंट 22 – प्रदर्शन करते छात्र