बस की चपेट में आने से बालक की हुई मौत
बस की चपेट में आने से बालक की हुई मौत बस ने कुचल दिया साइकिल सवार को बस कंपनी ने मृतक के परिजन को दिया 25 हजार रुपये नगद बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग परिहारपुर मोड़ के पास सोमवार को अनियंत्रित मुंद्रिका ट्रेवल्स द्वारा कुचले जाने से खजुरी पंचायत के परिहारपुर […]
बस की चपेट में आने से बालक की हुई मौत बस ने कुचल दिया साइकिल सवार को बस कंपनी ने मृतक के परिजन को दिया 25 हजार रुपये नगद
बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग परिहारपुर मोड़ के पास सोमवार को अनियंत्रित मुंद्रिका ट्रेवल्स द्वारा कुचले जाने से खजुरी पंचायत के परिहारपुर निवासी मंटून यादव का 12 वर्षीय पुत्र लिसो कुमार की मौत हो गयी. मृतक साइकिल से सबैला चौक से दूध लेकर अपने घर परिहारपुर जा रहा था. परिहारपुर मोड़ के समीप ट्रेवल्स बीआर-10-एल-9349 ने साइकिल सहित बालक को कुचल डाला. दो सौ गज तक घसीटते हुए बस आगे चली गयी.
वहां भैंस चरा रहे स्थानीय लोगों ने देखा और दौड़कर बस को अपने कब्जे में लिया. मौका पाकर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गाड़ी के नीचे से कुचले बालक को निकाल कर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी रूदल कुमार, सअनि भूपेन्द्र प्रताप सिंह, राजद महासचिव रंजीत यादव, मुखिया पंकज कुमार, मुंद्रिकाकंपनी के स्टैंड किरानी मनीष यादव, मुंद्रिका मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों को समझाते-बुझाते रहे लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था.
स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर सात-आठ मुंद्रिका ट्रेवल्स को मंगलवार की सुबह घेर लिया और बस मालिक को बुलाने की बात कह रहे थे. अंत में ग्रामीण एवं मैनेजर, किरानी के द्वारा मृतक के परिजनों को मुंद्रिकामालिक द्वारा 25 हजार रुपये नगद दिया गया. साथ ही बीमा पर केस कर रुपया दिलाने की बात कही. तब बसों को ग्रामीणों पे छोड़ा.फोटो- मौत 29- घटना स्थल पर बस को रोके ग्रामीण