दूसरे दिन भी युद्ध स्तर पर जारी रहा इवीएम सीलिंग का कार्य
दूसरे दिन भी युद्ध स्तर पर जारी रहा इवीएम सीलिंग का कार्य प्रेक्षक व आरओ ने भी लिया सीलिंग कार्य का जायजा सहरसा सदर पांच नवम्बर को सहरसा के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 1146 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सीलिंग का कार्य दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी […]
दूसरे दिन भी युद्ध स्तर पर जारी रहा इवीएम सीलिंग का कार्य प्रेक्षक व आरओ ने भी लिया सीलिंग कार्य का जायजा सहरसा सदर पांच नवम्बर को सहरसा के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 1146 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सीलिंग का कार्य दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. स्थानीय जिला स्कूल के वज्रगृह केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रेक्षक व आरओ की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग का कार्य जारी रहा. 75-सहरसा विस क्षेत्र के 315 मतदान केंद्रों की इवीएम सीलिंग के लिए आठ टेबुल पर सीलिंग का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर उक्त विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने इवीएम सीलिंग का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि गुरुवार तक 315 सहित अतिरिक्त इवीएम सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. वहीं 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र के लिए 268 मतदान केंद्र के लिए भी इवीएम सीलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की मौजूदगी में संपन्न करने में लगे थे. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के वज्रगृह केंद्र पर भी मंगलवार को इवीएम सीलिंग का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा. 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र के प्रेक्षक निर्मल शर्मा व आरओ सह सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन कुमार साह ने इवीएम सीलिंग कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया. उक्त केंद्र पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा इवीएम सीलिंग कार्य को पूरा किया जा रहा था. इसी केंद्र पर 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के 272 मतदान केंद्र के लिए दूसरे दिन भी इवीएम सीलिंग कार्य जारी रहा. आरओ सह एडीएम माधव कृष्ण की मौजूदगी में प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा बारिकी से इवीएम सीलिंग कार्य को संपन्न किया जा रहा था. दोनों ही केंद्रों पर इवीएम सीलिंग को लेकर आमलोगों को वज्रगृह केंद्र के अंदर जाने पर रोक लगी थी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अंदर जाने वाले हर कर्मी को जांच के बाद ही प्रवेश करने की छूट थी. फोटो-सीलिंग 27- इवीएम सील करते चुनाव कर्मी व मौजूद एसडीओ