गीता के इनकार करते ही हीरा के गांव में छायी मायूसी ग्रामीणों ने कहा, गीता नहीं है हीरा तो हीरा को ढूंढ़े केंद्र सरकारजनार्दन की तसवीर देख लिपटी थी गीता, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का है इंतजारसिमरी बख्तियारपुर12 वर्ष पूर्व भटक कर पाकिस्तान पहुंची गीता विदेश मंत्रालय के प्रयास से सोमवार को स्वदेश लौटी. लेकिन यहां उसे अपनी बेटी होने का दावा करने वाले परिवार को गीता ने पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद से हीरा के पैतृक गांव में घोर मायूसी छा गयी है. इनकार करने के बाद से दूसरे दिन मंगलवार तक गांव में किसी के घर चुल्हा नहीं जला है. सब अफसोस कर रहे हैं. उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. लेकिन फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं. कहते हैं कि डीएनए टेस्ट का रिपोर्ट तो आने दीजिए. गीता कबीराधाप की बेटी हीरा ही साबित होगी. हालांकि गांव का एक तबका यह भी कहता है कि यदि गीता कबीरा की हीरा नहीं है तो आखिर हीरा है कहां? सरकार उसे भी ढ़ूंढ़ निकाले. 2004 में उसके लापता होने की प्राथमिकी पंजाब के लुधियाना थाने में दर्ज करायी गयी थी. गीता ने पहचाना था पिता की तसवीरनीना देवी ने कहा कि टीवी पर गीता की पहली तसवीर जारी होने के बाद जनार्दन महतो सहित पूरे गांव की उम्मीद जगी कि खोयी हीरा मिल गई है. आशा देवी ने कहा कि देर से सही लापता हीरा के वापस मिलने की खबर से पूरा गांव उत्साहित था. दो महीने से लोग उसके वापस आने का इंतजार कर रहे थे. फुसिया देवी ने कहा कि जनार्दन द्वारा भेजी गयी तसवीर को जब पाकिस्तान में गीता ने अपना परिवार बताया था तो संदेह की कोई गुंजाइश ही नहीं बची थी. सावित्री देवी ने कहा कि तसवीर में पिता को पहचान कर सामने से इनकार कर देना समझ से परे है. तेलिया देवी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट नर उतरी गीता के एक झलक पाने को पूरा गांव बेताब था. लेकिन कुछ ही घंटों में सारी खुशियां छीन गयी. कबीराधाप के अनिरुद्ध महतो बताते हैं कि सहरसा से जनार्दन के दावे को भारत सरकार ने भी पुख्ता माना था और उसे हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया गया था. लकिन गीता के बयान ने सारी संभावनाओं पर पानी फेर दिया. डॉ केपी शर्मा कहते हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आयी गीता के बाद गांव की सूरत व किस्मत बदल जायेगी. लेकिन सब ढाक के तीन पात साबित हुआ. कृष्णदेव महतो कहते हैं कि यदि गीता जनार्दन की बेटी हीरा नहीं है तो हीरा है कहां. सरकार उसकी तलाश करे. मदन चौधरी ने कहा कि भटक कर मिलने के बाद गीता का पता चलने के बाद देश भर की मीडिया गांव में उतरी. अब उनकी भी जिम्मेवारी है कि हीरा का पता लगायें. निकसन ने कहा कि हीरा की बरामदगी के लिए जो भी आंदोलन करना होगा, करेंगे. फोटो- गीता 5- नीना देवीफोटो- गीता 6- आशा देवीफोटो- गीता 7- फुसिया देवीफोटो- गीता 8- सावित्री देवीफोटो- गीता 9- तेलिया देवीफोटो- गीता 10- अनिरूद्ध महतोफोटो- गीता 11- डॉ केपी शर्माफोटो- गीता 12- कृष्णदेव महतोफोटो- गीता 13- मदन चौधरीफोटो- गीता 14- निकसन कुमार
गीता के इनकार करते ही हीरा के गांव में छायी मायूसी
गीता के इनकार करते ही हीरा के गांव में छायी मायूसी ग्रामीणों ने कहा, गीता नहीं है हीरा तो हीरा को ढूंढ़े केंद्र सरकारजनार्दन की तसवीर देख लिपटी थी गीता, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का है इंतजारसिमरी बख्तियारपुर12 वर्ष पूर्व भटक कर पाकिस्तान पहुंची गीता विदेश मंत्रालय के प्रयास से सोमवार को स्वदेश लौटी. लेकिन यहां […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है