भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने किया जनसंपर्क सहरसा नगर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर बनाने को लेकर संकल्पित हूं. क्षेत्र में आम जनता के सहयोग व राज्य में बनने वाली एनडीए सरकार जनता को सुविधाएं प्रदान करेगी. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने मंगलवार को जनसंपर्क के […]
भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने किया जनसंपर्क सहरसा नगर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर बनाने को लेकर संकल्पित हूं. क्षेत्र में आम जनता के सहयोग व राज्य में बनने वाली एनडीए सरकार जनता को सुविधाएं प्रदान करेगी. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान कही. प्रत्याशी ने कहरा व सौरबाजार प्रखंड के भवटिया, रौता, चकला, इन्दरवा, दमगढ़ी, सिलेठ, अजगैबा, अंदौली, खैरा, मधुरा, समदा, बखरी सहित विभिन्न पंचायतों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया. इस मौके पर मनोज यादव, विनोद सहनी, अजय मेहता, मिथिलेश मेहता, विंदेश्वरी मेहता, नवीन साह, लक्ष्ती पासवान, अशोक यादव, भागेश्वर शर्मा, बालेश्वर सादा सहित अन्य थे. फोटो- चुनाव 19 – जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजनरालोसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क में मांगा आशीर्वाद नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजग प्रत्याशी चंदन साह उर्फ बागची ने जनसंपर्क अभियान कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने केदली, रामपुर, छतवन, धोबियाही,हाटी, डोका, मुरली कठुआर, पहाड़पुर सहित तटबंध के अंदर असेय सहित अन्य गांवों में जाकर क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग मांगा. मौके पर भाजपा नेता शिवेन्द्र कुमार जिशु ने भी मतदाताओं से राजग प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज पाठक, जिप सदस्य हीरेंद्र मिश्र हीरा,प्रवीण आनंद, महामंत्री अजय कुमार चौधरी, संदीप जायसवाल, युवाध्यक्ष नीरज कुमार, रालोसपा जिला युवाध्यक्ष प्रणव प्रताप, अमरेन्द्र कुमार रवि, हम के ठाकुर रविन्द्र सिंह राणा, लोजपा के रणधीर कुमार सिंह, सोनू सिंह, गोपेश्वर यादव,सुनील मिश्र, राघव सिंह, अमरेंद्र रवि, मदन पासवान, बीएन सहनी, सत्तो सादा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- चुनाव 20 – जनसंपर्क करते रालोसपा प्रत्याशी चंदन साहनिर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत ने किया जनसंपर्क नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झा ने सोमवार को कोसी तटबंध के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बलवा, भकुआ, शाहपुर, मझौल, हेमपुर, हाटी, नवहट्टा आदि गांव में जनसंपर्क किया. इस मौके पर गणेश झा, जोगेश कुमार यादव, शिवशंकर सादा, सुशील झा, पंकज ठाकुर, बसंत मिश्रा, कमलेश्वरी यादव, अनवर आलम सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- चुनाव 21 – जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी विमलकांत झानिर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने चलाया जनसंपर्क अभियान नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग व आशीर्वाद मांगा. उन्होंने तटबंध के अंदर के केदली, रामपुर, छतवन, धोबियाही,हाटी, डोका, मुरली कठुआर, पहाड़पुर आदि गांव में जनसंपर्क किया. मौके पर नवल किशोर राय, अमृतराज राय, रिंटू ठाकुर, मनोरंजन पांडेय, नारायण पांडेय, निषाद संघ के अध्यक्ष दिनेश निषाद, ब्रह्मदेव मुखिया, बालेश्वर यादव, पिंटू मुखिया, पूर्व जिप सदस्य पंडित यादव सहित समर्थक मौजूद थे. फोटो- चुनाव 22 – जनसंपर्क के लिए रवाना होती पूनम देवजाप प्रत्याशियों ने मांगा आशीर्वाद नवहट्टा. सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी की संजना तांती ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. जाप प्रत्याशी ने कोसी चौक, गौतमनगर, बम्पर चौक, शिवपुरी सहित बरियाही बाजार में लोगों से जनसंपर्क कर गंगजला में जलजमाव से निजात दिलाने, स्वास्थ्य शिक्षा में सुधार का भी वादा किया. इस मौके पर मो जीबू आलम, जितेंद्र भगत, हरिहर प्रसाद गुप्ता, कमलनारायण गुप्ता, शशिभूषण यादव, अब्दुल सलाम, समीर पाठक, रंजन यादव, राजेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जाप प्रत्याशी पूर्व नवहट्टा बीडीओ गौतम कृष्ण ने नवहट्टा पूर्वी, खड़का तेलवा, ब्राह्मण टोली, दिवरा, मुरादपुर गांव में जनसंपर्क किया. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि नूर आलम, प्रखंड प्रतिनिधि अशफाक आलम, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश गुप्ता, जाप प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, प्रशांत यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सिमरी बख्तियारपुर के जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव ने भी लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा. सोनवर्षाराज से जाप प्रत्याशी मनोज पासवान ने पतरघट प्रखंड के विशनपुर, कपसिया,गोलमा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसमर्थन मांगा. प्रत्याशी श्री पासवान ने धबौली पूर्वी, पस्तपार, पूर्वी, घोघनपट्टी, कहरा सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया. मौके पर पार्टी के जिला संरक्षक श्यामल किशोर सिंह पथिक, संतोष कुमार सिंह बचनू, आप प्रखंड अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव, अशोक पासवान, चन्द्रभानू सिंह पिंकू, पप्पू यादव तूफानी, अनिल सिंह, दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे. फोटो- चुनाव 23 – जनसंपर्क करते जाप प्रत्याशी सिमरी में निर्दलीय रितेश ने किया जनसंपर्कसिमरी नगर. सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की. उन्होंने सोमवार को सरडीहा, जमुनियां, बलथी, सरौजा, पहाड़पुर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार, पुरानी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया. उन्होंने कहा कि बड़ी राजनीति करने वालों ने छोटी जगह को तरजीह नहीं दी और इस क्षेत्र के विकास को कभी गति ही नहीं पकड़ने दी. जनसंपर्क में गणेश मिस्त्री, लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उत्तम लाल यादव, नरेश सादा, अशोक भगत, भूषण सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – चुनाव 24 -मतदाताओं से जनसंपर्क करते निर्दलीय रितेश रंजन