किसी भी कीमत पर भाजपा का साथ नहीं दूंगा : पप्पू यादव
किसी भी कीमत पर भाजपा का साथ नहीं दूंगा : पप्पू यादव बहादुरगंज कॉलेज के प्रांगण में पप्पू यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधितकहा, सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमान भाईयों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया फोटो 27 केएसएन 1सभा को संबोधित करते मधेपुरा सांसद एवं जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक पप्पू […]
किसी भी कीमत पर भाजपा का साथ नहीं दूंगा : पप्पू यादव बहादुरगंज कॉलेज के प्रांगण में पप्पू यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधितकहा, सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमान भाईयों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया फोटो 27 केएसएन 1सभा को संबोधित करते मधेपुरा सांसद एवं जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजविचार की ताकत कभी नहीं मरती. अल्पसंख्यकों और वंचितों की लड़ाई लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे. उक्त बातें मधेपुरा सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के प्रांगण में जअप प्रत्याशी प्रो मुसब्बीर आलम के पक्ष में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उन्हें अल्पसंख्यकों, गरीबों और वंचितों के साथ लड़ाई लड़ने में किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने साफ किया कि चुनाव पश्चात एनडीए से किसी तरह की सांठ-गांठ या शामिल होने की बजाय मैं राजनीतिक छोड़ देना बेहतर समझूंगा. परंतु किसी भी कीमत पर भाजपा या उसके गंठबंधन का साथ नहीं दूंगा. अपने चुनावी संबोधन में पार्टी के संरक्षक श्री यादव ने कहा कि सारे राजनीतिक दलों ने अब तक हमारे मुसलमान भाईयों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल भर किया है. बदले में उन्हें कुछ भी नहीं मिला. समाज में मुसलमान भाईयों की बदतर शैक्षणिक व आर्थिक परिस्थिति इसके पुख्ता प्रमाण हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर सच्चर कमेटी की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू हो पायी. इसके लिए कौन-कौन लोग जिम्मेदार है? बस एक बार सेवा का मौका तो दें फिर सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू करवा कर ही दम लूंगा, जबकि सारे राजनीतिक विरोधी सिर्फ राजनीतिक रोटी ही सेंकते नजर आयेंगे. बीते कई माह पहले जब किशनगंज की धरती पर भी बड़ी साजिश रची जा रही थी, तो दिन रात एक करके हमने साजिशकर्ताओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया. चाहे मामला फारबिसगंज का हो, या फिर भागलपुर और सीतामढ़ी का हो हमने तो एक सच्चे इनसान की हैसियत से सबसे पहले उठ खड़ा हुआ. ऐसी परिस्थिति में इस चुनावी मौसम के बीच भाजपा या फिर लालू-नीतीश व ओवैसी की जोड़ी बस अपने स्वार्थ के खातिर आपके वोट पर अधिकार जताने लग गये. उन्होंने अपील भरे लहजे में कहा कि सचमुच में आप सबों के खातिर कुछ किया है, तो एक बार प्रो आलम को भारी मतों से चुनाव जीता कर हमें बिहार में सेवा करने का मौका दें. मंच पर प्रत्याशी प्रो मुसब्बीर आलम, जिला पार्षद विजय झा, नगर चेयरमैन मुजतबा अनवर राही, पूर्व चेयरमैन अंजार नईमी, प्रो जमील अख्तर, जहूर आलम, पूर्व मुखिया उबेदुर रहमान, हाजी तकसीर आलम, नौशाद आलम, बंटी सिन्हा, मौलाना गुलाम सरवर, पप्पू निजाम, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद थे.