किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार

रवि फसल की पैदावार के लिए किसानों को किया जायेगा प्रोत्साहित, कार्यशाला में किसानों को खेती के नई तकनीक की मिली जानकारी प्रतिनिधि, सहरसा:शनिवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के सौजन्य से रवि की खेती को लेकर एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 12:21 AM

रवि फसल की पैदावार के लिए किसानों को किया जायेगा प्रोत्साहित, कार्यशाला में किसानों को खेती के नई तकनीक की मिली जानकारी

प्रतिनिधि, सहरसा:

शनिवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के सौजन्य से रवि की खेती को लेकर एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन कोसी आयुक्त पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते आयुक्त ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खेती को ज्यादा महत्व दिया गया है. उसी को देखते सरकार द्वारा भी कृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत खेती व वैज्ञानिक पद्धति उपलब्ध करवाने के लिए प्रमंडल से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यशाला का आयोजन कर इसके माध्यम से किसानों को उन्नत खेती के गुर की जानकारी दी जा रही है. ताकि किसान खेती के नये तकनीकों का सृजन कर अधिक से अधिक पैदावार कर सके. आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नये आविष्कार के रूप में अपनाये जाने वाली खेती की जानकारी को सही मायने में सरजमीन पर उतारने की बात कही.

आयुक्त ने कहा कि हाल के कुछ वर्षो में नयी तकनीकों की बदौलत बिहार में पहले की अपेक्षा उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है, जो राज्य के लिए खुशहाली की बात है. उपविकास आयुक्त योगेंद्र राम ने भी किसानों को नयी तकनीक की जानकारी का लाभ लेकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से उन्नत खेती की ओर नये तकनीकों को अपनाने की बात कही.

संयुक्त कृषि निदेशक आत्मा राम ने कहा कि सुखाड़ व फैलिन की कहर के कारण खरीफ फसल की क्षति को देखते हुए रवि फसल की बेहतर उपज के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की फसल को लेकर किसानों को प्रशिक्षित कर प्रोत्साहन देने की योजना अपनायी जा रही है. आत्मा के परियोजना निदेशक सुभाष शर्मा के संचालन में चली कार्यशाला में डीएओ उमेश मंडल ने कहा कि रवि अभियान 2013-14 को लेकर जहां किसानों को श्री विधि से उन्नत खेती के लिए जीरो टीलेज के माध्यम से पैदावार को बढ़ाने को लेकर बढ़ावा दिया जायेगा.

इस मौके पर आत्मा के उप निदेशक राजेश कुमार सिन्हा, कृषि परामर्शी डॉ मनोज कुमार सिंह, आत्मा के पंकज कुमार, मंडन भारती कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह के अलावे उप निदेशक जिला उद्यान पदाधिकारी, पौधा संरक्षण पदाधिकारी, मंडन कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार, डॉ देवन चौधरी, मिथिलेश पांडेय सहित अन्य विशेषज्ञों ने रवि के उत्पादन की बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version