डायरिया से महादलित महिला की मौत

महिषी. क्षेत्र के वीरगांव पंचायत के वीरगांव के महादलित टोला में डायरिया फैलने से योगेंद्र सादा की पत्नी रूबी देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोसी नदी में जलस्तर में कमी आने से डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. महादलित मुहल्ला में नीलम सादा की पत्नी फूल दाय देवी, नरेश सादा सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 12:23 AM

महिषी. क्षेत्र के वीरगांव पंचायत के वीरगांव के महादलित टोला में डायरिया फैलने से योगेंद्र सादा की पत्नी रूबी देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोसी नदी में जलस्तर में कमी आने से डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. महादलित मुहल्ला में नीलम सादा की पत्नी फूल दाय देवी, नरेश सादा सहित कई अन्य भी डायरिया के चपेट में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. स्थानीय मुखिया अर्चना आनंद ने मृतिका मृतिका के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना से 15 सौ रुपया नकद भुगतान कर सांत्वना दी. मुखिया ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने से ग्रामीणों में आतंक है. सिविल सजर्न सहित जिला प्रशासन को डायरिया फैलने की सूचना से अवगत कराने के बावजूद भी दोपहर बाद तक मेडिकल टीम नहीं पहुंच पायी थी. स्थानीय लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर क्षोभ है.

Next Article

Exit mobile version