अब बैंक से होगा अनुदान का भुगतान
सहरसा. कृषि विभाग द्वारा किसानों को श्री विधि से गेहूं की खेती सहित अन्य खेती के लिए दी जानेवाली सब्सिडरी का अनुदान किसानों को अब एकाउंट से चेक द्वारा भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सभी किसानों का बैंक में खाता होना आवश्यक होगा. अनुदान के लिए पहले जहां किसानों को नकद राशि भुगतान किया जाता […]
सहरसा. कृषि विभाग द्वारा किसानों को श्री विधि से गेहूं की खेती सहित अन्य खेती के लिए दी जानेवाली सब्सिडरी का अनुदान किसानों को अब एकाउंट से चेक द्वारा भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सभी किसानों का बैंक में खाता होना आवश्यक होगा. अनुदान के लिए पहले जहां किसानों को नकद राशि भुगतान किया जाता था. वही अब किसान को स्वयं क्रय करने के बाद और विभाग को केस मेमो जमा करने के दौरान उसका भुगतान उसी समय बीएओ के माध्यम से चेक के द्वारा दिया जायेगा. रवि फसल की बीज व अन्य वस्तु के क्रय के लिए सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किया जायेगा. जहां से किसान स्वयं खरीदारी कर सकेंगे. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत रवि फसल के चना व मसूर की खेती के लिए हरेक पंचायतों में दो किसानों का चयन किया जायेगा. इस तरह हर प्रखंड में छह सौ किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज व बायोफर्टिलाइजर उपलब्ध करवाया जायेगा. प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला के बाद 28 अक्तूबर को जिला स्तर पर स्थानीय कला भवन में रवि कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. जहां कृषि विभाग से एसएमएस, कृषि सलाहकार सहित उन्नत किसानों को रवि फसल की नयी तकनीकों की जानकारी इस कार्यशाला के माध्यम से दी जायेगी.