देश की दिशा व दशा तय करेगा चुनाव : शरद
देश की दिशा व दशा तय करेगा चुनाव : शरद सहरसा में बोले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्षपतरघट(सहरसा). यह विधानसभा चुनाव पूरे देश की दिशा व दशा तय करेगी. क्योंकि जदयू, कांग्रेस व राजद सब मिल महागंठबंधन बन सांप्रदायिक शक्ति के विरुद्ध लड़ रहे हैं. इसमें लालटेन, तीर व पंजा सभी शामिल हैं. पूरे सूबे में […]
देश की दिशा व दशा तय करेगा चुनाव : शरद सहरसा में बोले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्षपतरघट(सहरसा). यह विधानसभा चुनाव पूरे देश की दिशा व दशा तय करेगी. क्योंकि जदयू, कांग्रेस व राजद सब मिल महागंठबंधन बन सांप्रदायिक शक्ति के विरुद्ध लड़ रहे हैं. इसमें लालटेन, तीर व पंजा सभी शामिल हैं. पूरे सूबे में महागंठबंधन की लहर चल रही है. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने क्षेत्र के रामजानकी उच्च विद्यालय पिपरा के प्रांगण में मंगलवार को सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के पक्ष में मत देने की अपील करते हुए एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.