राज्य के सुनहले भवष्यि का नर्मिाण करने वाला हो चुनाव : चिराग
राज्य के सुनहले भविष्य का निर्माण करने वाला हो चुनाव : चिराग प्रतिनिधि, सोनवर्षा राज (सहरसा)सोनवर्षा स्थित सर हरिबल्लभ उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को लोजपा संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने पार्टी प्रत्याशी सरिता पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सांसद श्री पासवान […]
राज्य के सुनहले भविष्य का निर्माण करने वाला हो चुनाव : चिराग प्रतिनिधि, सोनवर्षा राज (सहरसा)सोनवर्षा स्थित सर हरिबल्लभ उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को लोजपा संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने पार्टी प्रत्याशी सरिता पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सांसद श्री पासवान ने कहा कि बिहार का यह चुनाव राज्य के सुनहले भविष्य का निर्माण करने वाला अथवा राज्य को अंधेरे में ले जाने वाला होगा. यह जनता को तय करना होगा. क्योंकि एक तरफ नीतीश, लालू, सोनिया का लठबंधन है दूसरी ओर बिहार के समग्र विकास की चिंता करने वाला एनडीए गंठबंधन है. उन्होंने कहा कि पिछले 67 वर्षों से बिहार पिछड़ा है. इसकी जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए. किसने उन्हें विकास करने से रोका था. राज्य को विभिन्न जाति-उपजाति में बांट कर राजनीति करने वाले यदि थोड़ी सी भी मेहनत प्रदेश के विकास के लिए करते तो आज बिहार पिछड़ा नहीं कहलाता. युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज 25 वर्षों से कम आयु वाले 60 प्रतिशत हैं. जो चाहे तो प्रदेश नहीं, देश की तस्वीर बदल सकते हैं. सभा को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने भी संबोधित किया. श्री सिंह ने कहा कि सूबे के विकास की बात करने वाले नीतीश कुमार को हमने पूरे 14 वर्षों तक कंधे पर बिठा कर रखा, ताकि प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखी जा सके. लेकिन उन्होंने क्या किया, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. इसलिए परिवर्तन की धारा को किसी कीमत पर रुकने नहीं देना है. सभा की अध्यक्षता लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह तथा संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह बबन ने की. इस मौके पर भाजपा के रुद्रनारायण ठाकुर, प्रभाषचंद्र झा, राजकुमार केडिया, अमीर राम, लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा, निदेश सिंह, निलेश सहनी, हम के मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह, विमल कुमार यादव, निर्मल साह, नीरज सिंह आदि मौजूद थे. फोटो- चिराग 12 – सभा को संबोधित करते चिराग पासवान