स्वर्णिम अवसर है, बनायें भाजपा सरकार: सतपाल
स्वर्णिम अवसर है, बनायें भाजपा सरकार: सतपाल बोले सतपाल, दिल्ली व पटना में बननी चाहिए एक सरकारएनडीए की सरकार करेगी शहर का कायाकल्पसहरसा नगर. बुधवार को शहर के एमएलटी कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते भाजपा नेता व पूर्व रेल राज्यमंत्री सतपाल जी महराज ने कहा कि अभी जनता के पास स्वर्णिम अवसर […]
स्वर्णिम अवसर है, बनायें भाजपा सरकार: सतपाल बोले सतपाल, दिल्ली व पटना में बननी चाहिए एक सरकारएनडीए की सरकार करेगी शहर का कायाकल्पसहरसा नगर. बुधवार को शहर के एमएलटी कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते भाजपा नेता व पूर्व रेल राज्यमंत्री सतपाल जी महराज ने कहा कि अभी जनता के पास स्वर्णिम अवसर है. राज्य में विकास व भ्रष्टाचार के बीच जंग छिड़ी हुई है. जनता भाजपा व उनके सहयोगी दलों के प्रत्याशी को समर्थन कर विकास का सहभागी बने. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र में एक ही दल की सरकार बनने से विकास को रफ्तार मिलेगी. सतपाल महराज ने कहा कि नीतीश कुमार पैकेज देने पर समर्थन देने की बात करते थे. लेकिन पैकेज प्रधानमंत्री ने दिया व साथ कांग्रेस के चले गये. बंगाली बाजार में बनेगा ओवरब्रिजभाजपा नेता सतपाल महराज ने प्रभात खबर के ओवरब्रिज अभियान बंगाली बाजार में बने ओवरब्रिज के प्रति भी समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि सड़क जाम की समस्या सहरसा की प्रमुख समस्या बन गयी है. तीन-तीन बार लोगों ने शिलान्यास कर धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बंगाली बजार में ओवरब्रिज बनाने के लिए संकल्पित है. इसके अलावा उन्होंने जिले में बालिका उच्च विद्यालय की संख्या बढ़ाने का भी आश्वासन दिया. चुनावी सभा को संबोधित करते निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बेटा बनकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा. क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है. गांव को शहर से जोड़ने के लिए एनडीए शासन काल में पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया है. गंठबंधन टूटने के बाद विकास की रफ्तार थम गयी. भाजपा विधायकों के साथ पक्षपात किया जाने लगा. पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल योजना शुरू हो चुकी है. लोगों को जल्द ही योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के संचालन में हुई सभा को रामसुंदर साहा, कामेश साह, संजय साह, चंद्रकांत झा, शिवभूषण सिंह, फूल बाबू, राजीव रंजन साह, लक्ष्मी कांत झा, श्रीकृष्ण झा, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता शशिशेखर झा सम्राट, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, शिवभूषण सिंह, कुश मोदी, नवीन चंद्र पांडेय, दिनेश यादव, मनोज साह, मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- सतपाल 13 – माला पहना कर सीएम व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का स्वागत करते भाजपा विधायक सहित अन्य