स्टेशनों का होगा कायाकल्प : डीआरएम
सहरसा सदर : 27 नवंबर को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के समस्तीपुर रेल मंडल के प्रस्तावित दौरे को लेकर बुधवार को मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा सहरसा रेल खंड का दौरा कर यात्री सुविधा, रेलवे संरक्षा सुरक्षा का जायजा लिया. मंगलवार की रात सहरसा पहुंचने के बाद डीआरएम सहित समस्तीपुर रेल मंडल के […]
सहरसा सदर : 27 नवंबर को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के समस्तीपुर रेल मंडल के प्रस्तावित दौरे को लेकर बुधवार को मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा सहरसा रेल खंड का दौरा कर यात्री सुविधा, रेलवे संरक्षा सुरक्षा का जायजा लिया. मंगलवार की रात सहरसा पहुंचने के बाद डीआरएम सहित समस्तीपुर रेल मंडल के आधे दर्जन से अधिक अधिकारी बनमनखी के लिए निकल पड़े.
बुधवार की सुबह 10 बजे बनमनखी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद डीआरएम ने स्पेशल सैलून से सहरसा-बनमनखी रेलखंड के बीच छोटी-बड़ी स्टेशनों का उतरकर निरीक्षण किया. इस दौरान सभी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा व यात्री सुविधा के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण चीजों का निरीक्षण किया. अपने साथ मौजूद अधिकारियों को डीआरएम ने जहां जो कमी पायी,
उसे जीएम की यात्रा से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. डीआरएम श्री शर्मा ने मधेपुरा-बनमनखी के बीच ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने का निर्देश दिया. सौ की स्पीड से मधेपुरा-बनमनखी के बीच ट्रेन की परिचालन का निर्देश दिया ताकि ट्रेन के समय सारणी का कंट्रोल किया जा सके. प्रमुख स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय व स्वच्छता को बनाये रखने के लिए यात्रियों की सुविधा के हितों को देख सख्त निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि जीएम की यात्रा के पूर्व इन सभी सुविधाओं की कमी को हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. मुरलीगंज, मधेपुरा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन का भी निरीक्षण किया. उक्त स्टेशन के निरीक्षण के दौरान भी कई मूलभूत यात्री सुविधाएं नदारद पाये जाने पर उसे पूरा करने का निर्देश दिया. 25 लाख से स्टेशन व रेलवे अस्पताल का होगा जीर्णोद्धारबनमनखी-सहरसा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का दौरा करने के बाद डीआरएम की टीम सहरसा पहुंचने के बाद स्टेशन, रेलवे अस्पताल, वाशिंग पीट, रनिंग रूम का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया.
रेलवे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रेल कर्मियों के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका सिंह व स्थानीय रेल चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने डीआरएम को रेल कर्मियों को चिकित्सा संबंधी कई असुविधाओं की जानकारी दी. डीआरएम ने मौजूद अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं की कमी को जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया. रेलवे अस्पताल से निरीक्षण कर निकलने के बाद जीआरपी बैरेक के आगे बने अतिक्रमण को देख बिफर पड़े.
एसएस नवीनचंद्र यादव को अतिक्रमणकारियों को खाली करवाने को लेकर सख्त निर्देश दिया. 25 लाख की राशि से जर्जर रेलवे अस्पताल के छत व स्टेशन के छत सहित अन्य कार्यालयों के मरम्मत के लिए निविदा पूरी हो गयी है. दिल्ली की सी-रॉक कंपनी को उक्त कार्य के लिए अधिकृत किया है. जो जल्द ही कार्य को प्रारंभ करेगी. सहरसा स्टेशन से ट्राली से डीआरएम ने गंगजला रेलवे रैक प्वाइंट पर चल रहे निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया. इस दौरान कई संवेदकों ने रैक प्वाइंट की असुविधा को लेकर डीआरएम से शिकायत की और सुविधाओं के विस्तार का आग्रह किया.
64 स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक एनाउंसिंग की बढ़ेगी सुविधा समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत 64 विभिन्न स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक एनाउंसिंग की सुविधा बहाल की जायेगी. इसके अंतर्गत सहरसा-बनमनखी, सहरसा-मानसी व सहरसा-सुपौल रेलखंड के कई स्टेशनों पर भी उक्त सुविधा को जल्द ही बहाल किया जायेगा. इस मौके पर सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, सीनियर डीएसटीई केसी शर्मा, सीनियर समन्वय महबूब आलम, सीनियर डीएनई वेदप्रकाश, मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, सीनियर डीपीओ उज्जवल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव, चीफ टीटीआई रामरतन सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- डीआरएम 15 – निरीक्षण करते डीआरएम सुधांशु कुमार