सेंधमारी कर किराना दुकान में चोरी
सेंधमारी कर किराना दुकान में चोरी सतर कटैया. प्रखंड क्षेत्र के रहुआ चौक पर मंगलवार की रात एक किराना दुकान में सेंधमारी कर लगभग नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया.मिली जानकारी के अनुसार त्रिभुवन साह के किराना दुकान में चोरों ने पिछे से सेंध मारी कर घुस गया और गल्ला का ताला […]
सेंधमारी कर किराना दुकान में चोरी सतर कटैया. प्रखंड क्षेत्र के रहुआ चौक पर मंगलवार की रात एक किराना दुकान में सेंधमारी कर लगभग नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया.मिली जानकारी के अनुसार त्रिभुवन साह के किराना दुकान में चोरों ने पिछे से सेंध मारी कर घुस गया और गल्ला का ताला तोरकर 41 हजार नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया. पीडि़त व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कि है.कोइजगरा मेला शुरूसतर कटैया. सिहौल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मैदान में प्रति वर्ष लगने वाले तीन दिवसीय कोइजगरा मेला बुधवार से शुरू हो गया है. इस मेले में मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियां बनायी गयी है. मेले के आयोजन को लेकर कमिटी ओर से पुख्ता व्यवस्था किया गया है. वही थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दिया है. मालूम हो कि सिहौल के इस प्रसिद्ध कोइजगरा मेला में कई बार अप्रिय घटना घट चुकी है. जिसके कारण मेला शुरू होते ही पुलिस प्रशासन चौकस हो जाता है. इस मेले को लेकर क्षेत्रवासियों में भी दहशत का भय बना रहता है. जिले के एक मात्र सिहौल में लगने वाले इस मेले में अच्छी-खासी भीड़ जमा होती है. हालांकि इस बार विधान सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगे रहने के कारण रात्रि में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होगा.राजद प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्कसतर कटैया. महागठबंधन के राजद प्रत्याशी प्रो.अब्दुल गफूर ने बुधवार को विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से जनसम्पर्क किया. उन्होंने भेलवा, विशनपुर, सतर, बिजलपुर, रकिया, औकाही, शाहपुर आदि पंचायतों में सघन जनसम्पर्क कर लोगों से लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया अरविन्द यादव, अनिल मुखिया, भूपेंन्द्र यादव, मनोज यादव, महेश्वर मुखिया, अनिल राम, सुमिरन यादव, अनिल यादव सहित अन्य मौजूद थे.सांढ़ के हमले में एक जख्मी सतर कटैया. प्रखंड क्षेत्र के बारा निवासी सत्यनारायण गुप्ता को सांढ ने पटक दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. लोगो ने उसे इलाज के लिये अस्पताल लाया, जहां से बेहतर ईलाज के लिये पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार वह काली मंदिर से पूजा कर घर वापस जा रहा था. उसी क्रम में यह घटना घटी. निधन पर शोकसहरसा सिटी. एलआइसी के पूर्व शाखा प्रबंधक विद्यापति नगर निवासी 92 वर्षीय एमएन चौधरी का निधन हो गया. निधन पर पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक अरूण यादव, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, मो अंजूम हुसैन, सुशील यादव , अमर यादव सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है. संजय पार्क की सफाई सहरसा मुख्यालय. शहर के प्रमंडलीय मुख्यालय के सामने स्थित संजय पार्क का साफ-सफाई किया जा रहा है. सफाई कार्य में जुटे पार्क कर्मी विनोद कुमार पंडित ने बताया कि गुलाब की क्यारी की सफाई की जा रही है. फूलों की कटाई-छंटाई की जा रही है. इस पार्क की देखभाल के लिए एक गार्ड सहित आठ कर्मी शामिल हैं. बाजार में बीच सड़क पर बहता है पानी सहरसा मुख्यालय. नगर परिषद क्षेत्र के नयाबाजार में बीच सड़क पर पानी बहता रहा है. खासकर नयाबाजार से नरियार रोड जाने वाली रास्ते पर बीच सड़क पर पानी बहता रहता है. नाले की भी सफाई ठीक ढंग से नहीं की जा रही है. लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग नप के कार्यपालक पदाधिकारी से की है. जागरूकता रैली बैजनाथपुर. जीविका मिथिला जीविका महिला संकुलस्तरीय संघ बैजनाथपुर के समूह से जुड़ी करीब छह पंचायत की दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गयी. रैली सपहा कलस्टर बैजनाथपुर से गम्हरिया, इटहरा, मुसहरनिया होते हुए वापस बैजनाथपुर चौक तक निकाली गयी. रैली का नेतृत्व संघ अध्यक्ष निभा देवी, सचिव सरिता देवी के द्वारा किया गया. इस रैली में जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक नंदलाल सिंह, सामुदायिक समन्वयक बिरजु कुमारी, गुड्डी कुमारी, सुनीता कुमारी आदि शामिल थी. बिजली की चिनगारी से घर क्षतिग्रस्त कहरा. प्रखंड के मुरली बसंतपुर पंचायत के भुसवर गांव में बिजली के तार के स्पार्किंग करने के कारण उसके चिंगारी से एक मजदूर के फूस के घर में आग लग गयी. जिसके कारण फूस का घर क्षतिग्रस्त हो गया. फसल लूट व रंगदारी का मामला दर्ज कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी अरुण सिंह ने बलहा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव सहित चार लोगों पर खेत में लगे धान की फसल काट कर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा है कि पूर्व में 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर फसल को लूट कर बर्बाद कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जीआरपी ने संदिग्ध स्थिति में युवक को पकड़ासहरसा सदर. बुधवार को रेल परिसर क्षेत्र के चांदनी चौक के निकट एक संदिग्ध युवक पर जीआरपी पुलिस की नजर पड़ने पर उसे धर दबोचा गया. पुलिस की नजर युवक पर पड़ते ही युवक भाग खड़ा हुआ. इतने में मामले को संदिग्ध देख जीआरपी व आरपीएफ के जवान खदेड़ कर युवक को पकड़कर जीआरपी थाना ले आयी. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी प्रवृत्ति के पाये जाने पर उस पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत भेजे जाने की बात कही. हालांकि पकड़ाये युवक ने अपना नाम राजू कुमार, सीवान का रहने वाला बताते हुए अपने मधेपुरा के एक मित्र के साथ सहरसा आने की बात कही. युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर सही जानकारी नहीं दिये जाने के कारण भी पुलिस उसे संदिग्ध के तौर पर देख रही है.