जात-पांत के नाम पर बांटना चाहते हैं लालू-नीतीश : शाहनवाज
जात-पांत के नाम पर बांटना चाहते हैं लालू-नीतीश : शाहनवाजरेलवे लाइन का काम जल्द पूरा होगा, यहां से राजधानी समेत कई ट्रेनें चलेंगी फोटो -11कैप्सन- प्रेस वार्ता करते शाहनवाज हुसैन.प्रतिनिधि, सुपौललालू व नीतीश काफी घबराये और परेशान नजर आते हैं. धार्मिक भावना और जातीय आधार पर बिहार को बांटना चाहते हैं और इलजाम भाजपा पर […]
जात-पांत के नाम पर बांटना चाहते हैं लालू-नीतीश : शाहनवाजरेलवे लाइन का काम जल्द पूरा होगा, यहां से राजधानी समेत कई ट्रेनें चलेंगी फोटो -11कैप्सन- प्रेस वार्ता करते शाहनवाज हुसैन.प्रतिनिधि, सुपौललालू व नीतीश काफी घबराये और परेशान नजर आते हैं. धार्मिक भावना और जातीय आधार पर बिहार को बांटना चाहते हैं और इलजाम भाजपा पर लगाया जा रहा है. ये दोनों फियर फैक्टर पैदा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. इनकी कोशिश बिहार के लोगों में डर पैदा कर वोट पाने की है. पर, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है. यह बातें भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता में कहीं. श्री हुसैन ने कहा कि एक नवंबर को प्रधानमंत्री मधेपुरा आ रहे हैं. सहरसा से अधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे. श्री मोदी जहां जाते हैं, वहां सभा नहीं सुनामी होती है. इस सुनामी में राजद, जदयू और कांग्रेस का अता-पता नहीं रहेगा.