प्रेक्षक ने लिया बूथों का जायजा, दिया नर्दिेश
प्रेक्षक ने लिया बूथों का जायजा, दिया निर्देश महिषी. आगामी पांच नवम्बर को पांचवें व अंतिम चरण में स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक पहल तेज होने लगी है. गुरुवार के दिन 76-सिमरी बख्तियारपुर पे्रक्षक ंश्रीमती निर्मल शर्मा अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते अधिकारियों व विद्यालय प्रधान […]
प्रेक्षक ने लिया बूथों का जायजा, दिया निर्देश महिषी. आगामी पांच नवम्बर को पांचवें व अंतिम चरण में स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक पहल तेज होने लगी है. गुरुवार के दिन 76-सिमरी बख्तियारपुर पे्रक्षक ंश्रीमती निर्मल शर्मा अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते अधिकारियों व विद्यालय प्रधान को कई आवश्यक निर्देश दिये. मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल, सफाई, रोशनी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं ससमय मुहैया कराने की बात कही. प्रेक्षक श्रीमती शर्मा ने मध्य विद्यालय सतरवार,कन्या मध्य विद्यालय महिषी, संस्कृत महाविद्यालय महिषी, मध्य विद्यालय महपुरा, मध्य विद्यालय राजनपुर सहित अन्य मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. इस मौके पर सिमरी एसडीओ सुमन कुमार साह, बीडीओ डॉ अमित कुमार, थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, एसआई अनिल कुमार, चुनाव कर्मी संतोष कुमार संगम सहित अन्य मौजूद थे. फर्जी प्रमाणपत्र के आलोक में चयन मुक्ति का आदेश महिषी. क्षेत्र के झाड़ा पंचायत के नवटोलिया केंद्रसंख्या-158 की चयनित आंगनबाड़ी सेविका उषा कुमारी का चयन रद्द कर चयन मुक्ति का आदेश निर्गत हुआ है. कार्यालय सूत्रों के अनुसार फर्जी चयन को लेकर प्रतिद्वंद्वी आवेदिका चांदनी कुमारी के द्वारा जिला प्रोगाम पदाधिकारी कार्यालय में अपीलीय वाद दायर कराया गया है. जांचोपरांत चयनित सेविका का शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया. चयनमुक्ति के आदेश से सेविका के परिजनों में मायूसी है. वहीं प्रतिद्वंद्वी में हर्ष व्याप्त है. मालूम हो कि इससे पूर्व भी सेविका चयन में कई बार धांधली उजागर हुआ है. पुलिस की नजर से फरार आरोपी बना बीएलअो सोनवर्षा राज. काशनगर ओपी क्षेत्र के बराही गांव में बीते वर्ष 2014 के फरवरी माह में सुपारी किलर सुदर्शन पासवान की हत्या का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. यह आरोपी सुखासिनी गांव निवासी अमरेन्द्र उर्फ झकस मेहता मध्य विद्यालय बराही स्थित मतदान केंद्रसंख्या-206 का मतदान केंद्रस्तरीय पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. पूरी ईमानदारी से अपने विभागीय जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहा है. लेकिन काशनगर ओपी पुलिस ने फरार घोषित किया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी करने का दावा करती है. मालूम हो कि पिछले वर्ष फरवरी माह में सुखासिनी गांव निवासी सुपारी किलर सुदर्शन पासवान की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इसमें मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर सुखासिनी गांव निवासी तथा बराही मध्य विद्यालय में शिक्षक व बीएलओ के पद पर कार्यरत अमरेन्द्र उर्फ झकस मेहता को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. तब से झकस मेहता विद्यालय से तो फरार है. लेकिन बीएलओ के पद पर सक्रिय है. वहीं काशनगर पुलिस छापेमारी का दावा कर रही है. सर्तकता को ले ग्रामीण बैंक में बैठक सोनवर्षा राज. सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर सोनवर्षा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में गुरुवार को शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में बैंक मित्र एवं ग्राहकों की एक बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें उपस्थित बैंक के अधिकारी व बैंक मित्रों द्वारा सत्य निष्ठा से ये प्रतिज्ञा ली गयी की अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे. इस मौके पर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन, अधिकारी राकेश कुमार, पल्लवी मिश्रा, सहायक सोनू कुमार, सभी बैंक मित्र समेत दर्जनों ग्राहक उपस्थित थे. राजद पंचायत सेल के जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों लोजपा में शामिलसोनवर्षा राज. सबसे अंतिम चरण में मतदान होने वाली सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सांसद चिराग पासवान के चुनावी सभा के उपरांत चुनावी माहौल में गरमी आने लगी है. माहौल में तब ज्यादा गर्मी आ गई जब राजद के पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह उपप्रमुख कुमार मौलेश सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद की उपस्थिति में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ले ली. इस मौके पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश के विकास की बात करने वाला हर बिहारी एडीए के साथ आना चाहेगा. क्योंकि पिछड़े बिहार को विकास के मार्ग पर अग्रसर करना हर बिहारी की महती जिम्मेदारी है. राजद छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से प्रखंड मुख्यालय सिंह अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रमोद भगत, सोनामणी सिंह, कृष्णदेव भगत, पंसस विजेन्द्र शर्मा, मुकेश गुप्ता, सुनील कुमार ठाकुर, रमेश कुमार झा, अभिषेक कुमार सिंह, साजन गुप्ता, सियाराम सादा, अभिषेक आनंद, राजो, शंभू, कुंदन सादा, सुरेश मोदी, गोपी चंद सादा, नूतन सिंह, रमण कुमार सिंह, मो अनवर आजाद, मो फिरोज, जितेन्द्र चौधरी, शंकर चौधरी, प्रिंस कुमार, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे. फोटो- लोजपा 17- लोजपा में शामिल हुए कुमार मौलेश सिंहराजद छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण सहरसा शहर. राजद के दो वरीय नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के 28 अक्टूबर को सहरसा आगमन पर राजद के जिला महासचिव सतीश साह, सौर बाजार प्रखंड राजद वरीय नेता चन्द्रदेव गुप्ता ने उनके समक्ष सदस्यता ग्रहण की. भाजपा जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी ने इनको सदस्य ग्रहण करायी. उन्होंने कहा कि इनके भाजपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है तथा पिछड़ों का विश्वास पार्टी पर बढ़ा है. चापाकल कई माह से खराब, परेशानी नवहट्टा. शाहपुर बजरंगबली स्थान के बगल में पीएचईडी द्वारा लगाये गये चापाकल कई माह से खराब है. जिसमें मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु को जल उम विद्यालय शाहपुर से लाना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण बैद्यनाथ साह, बौआ ठाकुर, बबलू भगत, विजय राय आदि ने बताया कि विगत छह माह से चापाकल खराब है. इस चापाकल के खराब रहने से बजरंगबली स्थान में पूजा करने वाले श्रद्धालु को कठिनाई होती है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे भी इस चापाकल का उपयोग करते थे. चापाकल खराब रहने से इन बच्चों को भी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से इसे दुरुस्त करवाने की मांग की है. जाप प्रत्याशियों ने मांगा आशीर्वाद नवहट्टा. सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जनअधिकार पार्टी के प्रत्याशी संजना तांती ने गुरुवार को बनगांव, पड़री, चैनपुर, बरियाही, रिफ्यूजी कालोनी, नरियार, सहरसा बस्ती में जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि आप अपना बहुमूल्य मत मुझे दें. मैं सहरसा विस क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूंगी. इस मौके पर कमल नारायण गुप्ता, शशि यादव, समीर पाठक, साजन शर्मा, इंदल यादव, उमेश यादव, कमल यादव, राजकुमार शर्मा, जितेन्द्र भगत, अब्दुल सलाम, मो तारिफ, इमरान, बमबम तिवारी सहित अन्य मौजूद थे. उधर महिषी विस क्षेत्र से जाप उम्मीदवार गौतम कृष्ण ने नवहट्टा पूर्वी, खदियाही, औरिया, मुरादपुर सहित अन्य गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीडीओ के पद पर 15 माह रहकर ईमानदारी से कार्य किया. मौका मिला तो पूरी ईमानदारी से सेवा करता रहूंगा. इस मौके पर श्रीकांत झा, मिल्टन यादव, प्रशांत यादव, अशफाक खान, नूर आलम, नरेश गुप्ता, अशोक यादव सहित अन्य मौजूद थे. उधर सिमरी बख्तियारपुर में जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव व सोनवर्षा के मनोज पासवान ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. मतदाता जागरूकता रैली बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सौर बाजार की सावित्री बाई फूले संकुलस्तरीय संघ सिलेठ में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तीन पंचायत की दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाी गयी. रैली सिलेठ से होते हुए अजगैबा, भेलवा, गढ़िया, प्रखंड कार्यालय होते हुए जीविका कार्यालय जीरो माइल सौर बाजार में समाप्त हुई. इस मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार, बीडीओ बाबूलाल पासवान, क्षेत्रीय समन्वयक नंदलाल सिंह, सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार आदि मौजूद थे. जीविका कर्मियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए पहले सब काम छोड़कर मतदान करने की अपील कर रही थी. रैली में संघ अध्यक्ष रेखा देवी, सचिव फुलो देवी, खुशबू कुमारी, तरुण कुमारी, ममता, रूबी, शक्ति कुमार पासवान, रविशेखर सिंह सहित तीनों ग्राम संगठन के बुक किपर व सीएम मौजूद थे.