आधी आबादी को मजबूत करेगा उनका वोट : संतोष यादव

आधी आबादी को मजबूत करेगा उनका वोट : संतोष यादव कहा, लोगों को कर्म व ऊर्जा से ही मिलती है सफलता प्रतिनिधि, सहरसा सदरमहिला पर्वतारोही के रूप में देश में पहचान बनाने वाली हरियाणा की मूल निवासी व बिहार की बहू संतोष यादव इन दिनों बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में घूम-घूमकर मतदाताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:33 PM

आधी आबादी को मजबूत करेगा उनका वोट : संतोष यादव कहा, लोगों को कर्म व ऊर्जा से ही मिलती है सफलता प्रतिनिधि, सहरसा सदरमहिला पर्वतारोही के रूप में देश में पहचान बनाने वाली हरियाणा की मूल निवासी व बिहार की बहू संतोष यादव इन दिनों बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में घूम-घूमकर मतदाताओं को मत डालने के लिए जागरूक कर रही हैं. शुक्रवार को सहरसा पहुंच कई कार्यक्रमों में शिरकत कर उन्होंने मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए प्रेरित किया. स्थानीय रमेश झा महिला कालेज में मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते उन्हें अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत व निश्चित प्रयोग की बात कही. विश्वविख्यात पर्वतारोही संतोष यादव की ऊर्जा व उनके हौसले को देखने व सुनने के बाद मौजूद युवा महिला मतदाता ने वोट के महत्व को समझा. पांच नवंबर को जिले में होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी का संकल्प लिया. मौके पर उपविकास आयुक्त व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी दारोगा प्रसाद यादव ने भी युवा महिला वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर मौजूद कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने संतोष यादव को महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया. उनके शांत स्वभाव व ऊर्जा की प्रशंसा की. डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप कोषांग प्रभारी चंद्रप्रकाश ने भी छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर महाविद्यालय की प्रो डॉ अंजना पाठक, डॉ मंजू पोद्दार, प्रो जेकेपी यादव, बीएड एचओडी बीजी सिंह सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं. फोटो-संतोष 2 व 3- छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करती संतोष यादव व मौजूद शिक्षिका व लड़कियां

Next Article

Exit mobile version