हमने लोगों को जोड़ने का काम किया : नीतीश कुमार

हमने लोगों को जोड़ने का काम किया : नीतीश कुमारसुपौल के त्रिवेणीगंज व सिमराही और मधेपुरा में सीएम ने किया सभा को संबोधितफोटो -21, 22 कैप्सन-सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपस्थित लोग प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज/सिमराही(सुपौल)/मधेपुराअब तक सूबे के 36 हजार गांवों में बिजली उपलब्ध करा दी गयी है. हमने लोगों को जोड़ने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:37 PM

हमने लोगों को जोड़ने का काम किया : नीतीश कुमारसुपौल के त्रिवेणीगंज व सिमराही और मधेपुरा में सीएम ने किया सभा को संबोधितफोटो -21, 22 कैप्सन-सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपस्थित लोग प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज/सिमराही(सुपौल)/मधेपुराअब तक सूबे के 36 हजार गांवों में बिजली उपलब्ध करा दी गयी है. हमने लोगों को जोड़ने का काम किया है. लड़कियां स्कूल नहीं जाती थीं, साइकिल योजना का लाभ मिला, तो वे स्कूल जाने लगीं. बाद में लड़कों ने भी साइकिल की मांग की, उन्हें भी योजना का लाभ दिया गया. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुपौल के त्रिवेणीगंज व सिमराही और मधेपुरा में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही. हमारा काम आपके सामने हैउन्होंने महागंठबंधन के संबंध में कहा कि सभी लोग एक-दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास के साथ काम कर रहे हैं. सरकार बनी तो साझा कार्यक्रम क्या होगा यह भी तय है. वहीं, राघोपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपने हमें मौका दिया, हमने एक-एक पल को गंवाये बिना बिहार के विकास में लगाया. हर तबके व समुदाय का विकास हुआ, जिसे घंटों में गिनाया नहीं जा सकता. हमारा काम आपके सामने है, फैसला आपको लेना है.

Next Article

Exit mobile version