पूंजीपतियों को दी छूट, इसलिए बढ़ी गरीबी : वृंदा करात
पूंजीपतियों को दी छूट, इसलिए बढ़ी गरीबी : वृंदा करात इस चुनाव में भाजपा की हार है सुनिश्चित माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सह सांसद वृंदा करात ने सभा को किया संबोधितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]
पूंजीपतियों को दी छूट, इसलिए बढ़ी गरीबी : वृंदा करात इस चुनाव में भाजपा की हार है सुनिश्चित माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सह सांसद वृंदा करात ने सभा को किया संबोधित
सहरसा शहर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े पूंजीपतियों को करों में छूट दे दी. इससे देश में महंगाई के साथ-साथ गरीबी बढ़ गयी है.गरीबों की थाली से दाल तक गायब हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अलग नहीं हैं. उन्होंने भी गरीबों का दोहन किया,
जिससे गरीब पलायन को मजबूर हुए. यह बातें स्थानीय एमएलटी कॉलेज परिसर में सीपीआइएम प्रत्याशी विनोद कुमार के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करती पोलित ब्यूरो सदस्या सह सांसद वृंदा करात ने कही. सचिन्द्र राय की अध्यक्षता व मंच संचालन में हुई सभा को संबोधित करते श्रीमती करात ने कहा कि लाल झंडा ही किसानों एवं गरीबों के हित की बात करती है. हमें गरीबों की लड़ाई लड़ने वालों को जिताना है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकास के दो इंजन देने की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि इंजन का निर्माण तो मजदूर ही करते हैं. लेकिन अगर इंजन को चलाने वाला सही नहीं हो तो इंजन खराब होने का खतरा रहता है.
भाजपा बिहार में कहीं नहीं है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह जाति की बात कह देश तोड़ने की बात कहते हैं. समस्या को दूर करने की नीति न तो मोदी के पास है न नीतीश कुमार के पास.
इस चुनाव में अवसर है अच्छे व सही उम्मीदवार के चयन का. आप सभी ईमानदार, कर्मठ नेता विनोद कुमार को अपना मत देकर विधानसभा भेजें जिससे गरीबों, छात्रों, नौजवानों व किसानों को हक मिल सके.
सभा को प्रत्याशी विनोद कुमार सहित पार्टी के राज्य मंत्री अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, अनिता देवी, मो मुर्शीद आलम, राजेन्द्र महतो सहित अन्य ने संबोधित किया. फोटो- करात 5 – सभा को संबोधित करती माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्या सह सांसद वृंदा करात