भाविप का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

भाविप का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित सहरसा सिटी. भारत विकास परिषद के द्वारा प्रियदर्शी विवाह भवन में 41 वीं प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में सहरसा के अलावे बेगूसराय सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहली बार सहरसा में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

भाविप का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित सहरसा सिटी. भारत विकास परिषद के द्वारा प्रियदर्शी विवाह भवन में 41 वीं प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में सहरसा के अलावे बेगूसराय सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहली बार सहरसा में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढकर एक राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी. बच्चो ने वंदे मातरम के अलावे नदियां पा पीये अपना जल, वृक्ष ना खाएं अपना फल गाकर लोगो में देशभक्ति की भावना को जगा दिया. कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक मंडल ने एमआरजेडी इंटर कॉलेज बेगुसराय को प्रथम, विकास विद्यालय हेमरा बेगुसराय को द्वितीय व आर पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल सहरसा को तीसरे स्थान से नवाजा. डॉ बबन सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में संस्कार शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिलेंद्र कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर झा, प्रांतीय सचिव गजेंद्र प्रसाद, प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ एसके अनुज, शाखा अध्यक्ष रतन कुमार सिंहा, सुरेश सिंह, संतोष झा, निरंजन कुमार, कंचन बाला, सुषमा सिंह, विष्णु वर्मा, शैलेंद्र सिंह, शंभु प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – परिषद 15 – बच्चों को पुरस्कृत करते डॉ एस के अनुज व अन्य

Next Article

Exit mobile version