जंगलराज टू नहीं, मंगलराज टू है : लालू

जंगलराज टू नहीं, मंगलराज टू है : लालू-सुपौल, किशनगंज व अररिया में की चुनावी सभाप्रतिनिधि, सुपौल, किशनगंज, अररियाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, आरएसएस व ओवैसी बंधुओं पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटना चाहती है. यह जंगलराज टू नहीं, मंगलराज टू है. वे सुपौल, किशनगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:50 PM

जंगलराज टू नहीं, मंगलराज टू है : लालू-सुपौल, किशनगंज व अररिया में की चुनावी सभाप्रतिनिधि, सुपौल, किशनगंज, अररियाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, आरएसएस व ओवैसी बंधुओं पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटना चाहती है. यह जंगलराज टू नहीं, मंगलराज टू है. वे सुपौल, किशनगंज व अररिया में चुनावी सभा के दौरान बोल रहे थे. बिहार को जंगल कहते हैं, तो फिर बिहार में काहे घुमते हैं. लालू को शैतान कहता है, नीतीश का डीएनए खराब है. भाजपा का असली चेहरा आरएसएस व भागवत है. इन्हें पिछड़ों व दलितों से नफरत है. उन्होंने कहा कि कोई मुलसमान पाकिस्तान से नहीं आया है. भारत की आजादी में हिंदू-मुसलिम सब ने मिल कर लड़ाई लड़ी है. अकबरूद्दीन ओवैसी आग उगलता है, ताकि हिंदुओं में बौखलाहट हो.

Next Article

Exit mobile version