ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत
ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत सदर थाना क्षेत्र के हॉस्पीटल चौक की घटना धक्का मार कर ट्रैक्टर सहित फरार हुआ चालकप्रतिनिधि, सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से 22 वर्षीय विनोद साह की मौत हो गयी. स्थानीय लोग युवक को […]
ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत सदर थाना क्षेत्र के हॉस्पीटल चौक की घटना धक्का मार कर ट्रैक्टर सहित फरार हुआ चालकप्रतिनिधि, सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से 22 वर्षीय विनोद साह की मौत हो गयी. स्थानीय लोग युवक को सदर अस्पताल ले गये, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि युवक समाहरणालय की तरफ से आ रहा था. रेडक्राॅस के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. खोजबीन के दौरान मृतक की पहचान हकपाड़ा निवासी विनोद साह के रूप में की गयी. जिसके बाद मौत की सूचना परिजनों को दी गयी. अस्पताल पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी मरवा बिहपुर निवासी मेघा देवी के साथ हुई थी. वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. सोमवार को भी वह घर से नया बाजार मजदूरी करने जा रहा था. रास्ते में यह घटना घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण जगह होने के बावजूद इस सड़क में नो इंट्री नहीं लगाया गया है. बगल में रैक प्वाइंट होने के कारण हमेशा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से ही गुजरता है. कब कौन इसके चपेट में आ जाये, कहना मुश्किल है. लोगों ने प्रशासन से नो इंट्री का पालन कराने की मांग की है. फोटो- मौत 1 व 2 – मृतक युवक व विलाप करते परिजन.