14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट टू के छात्रों को कुलपति ने दिये दो विकल्प

पार्ट टू के छात्रों को कुलपति ने दिये दो विकल्प फोटो- कैंपस 1कैप्शन- कुलपति कार्यालय के सामने नारेबाजी करते पार्ट टू के छात्र व छात्राएंफोटो- कैंपस 2कैप्शन- कुलपति के साथ वार्ता करते हुए पार्ट टू के छात्र व छात्राएं प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पार्ट टू के छात्रों की समस्या का समाधान होता नहीं […]

पार्ट टू के छात्रों को कुलपति ने दिये दो विकल्प फोटो- कैंपस 1कैप्शन- कुलपति कार्यालय के सामने नारेबाजी करते पार्ट टू के छात्र व छात्राएंफोटो- कैंपस 2कैप्शन- कुलपति के साथ वार्ता करते हुए पार्ट टू के छात्र व छात्राएं प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पार्ट टू के छात्रों की समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है. हालांकि कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने पार्ट टू के छात्रों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर दो विकल्प निकाला है. लेकिन छात्र इन विकल्पों से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. छात्रों ने न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने पर 14 नवंबर के बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इधर, सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विवि अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया,मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल जिले से पार्ट टू के छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में छात्र पार्ट टू के प्रकाशित रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे थे. इस दौरान छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने जम कर नारेबाजी की. हालांकि नारेबाजी कर रहे छात्रों को तुरंत शांत करा दिया गया. 70 प्रतिशत छात्रों का भविष्य होगा अंधकारमय मौके पर कुलपति द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासन पर छात्रों के शिष्टमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया.वार्ता के क्रम में छात्रों का शिष्ट मंडल कुलपति डा विनोद कुमार को मांग पत्र सौंपा. जिसमें छात्रों ने कहा कि सत्र 2012-13 में हजारों छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि हम सभी छात्रों के उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन नहीं होता है तो ऐसी परिस्थिति में लगभग पार्ट टू के 70 प्रतिशत छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. छात्रों ने कुलपति से कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार विवि परिसर का चक्कर लगा चूके है. लेकिन अभी तक हम लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. कुलपति ने अपनाया सकारात्मक रवैया वार्ता के क्रम में कुलपति डाॅ विनोद कुमार सकारात्मक रवैया अपनाते हुए छात्रों के सामने दो विकल्प दिये. इसमें कहा गया कि विवि अधिनियम व परिनियम के तहत जिस विषय में 25 प्रतिशत से अधिक छात्रों को अगर फेल या प्रमोटेड किया गया हो, उस विषय का पुनर्मूल्यांकन कराया जा सकता है. इस पर छात्र नहीं माने. छात्रों ने कहा कि किसी एक विषय में 25 प्रतिशत छात्रों को फेल या प्रमोटेड नहीं किया गया. यह हाल कमोबेश सभी विषय का है. इस पर कुलपति ने छात्रों को दूसरा विकल्प दिया. कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने कहा कि सभी विषयों का पुनर्मूल्यांकन कराना संभव नहीं है. इसके लिए छात्रों को राजभवन जाना पड़ेगा, वहां कुलाधिपति से मिल कर छात्र अपनी समस्या को रखें, इसके बाद वहां से निर्देश प्राप्त होने के बाद विवि प्रशासन अगला कदम उठायेगी. नहीं मिला न्याय तो होगा उग्र आंदोलन इस दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, दिलीप कुमार, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष मो वसीमउद्धीन, छात्र चंदन कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, सुमन राज, ब्रजेश कुमार, चंद्रशेखर झा, केशव कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कहा कि छात्र जिन विषयों में प्रमोटेड हुए है, उन सभी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की लिखित अनुमति नहीं दी जाती है तब तक छात्रों का संघर्ष जारी रहेगा. छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों को न्याय नहीं मिला तो छात्र उग्र आंदोलन को अग्रसर होंगे.कुलपति की पहल पर छात्रों का आक्रोश हुआ शांत प्रतिनिधि, मधेपुराविगत एक माह से विवि परिसर में पार्ट टू के छात्रों का हंगामा हो रहा है. छात्र पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर कॉलेजों सहित विवि को बंद करा चूके है. 27 अक्टूबर को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए विवि में तालाबंदी कर दी थी. तब कुलपति डा विनोद कुमार ने मोबाइल से वार्ता कर छात्रों के आक्रोश को शांत किया था. कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि दो नवंबर को इसका हल निकाला जायेगा. दो नवंबर को जब छात्रों ने हंगामा शुरू किया तो फिर से कुलपति को पहल करनी पड़ी. कुलपति ने छात्रों के शिष्ट मंडल को बुला कर वार्ता की. इसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. विवि नियम के अनुसार नहीं हो सकता पुनर्मूल्यांकन वार्ता के दौरान मौजूद परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार से कुलपति ने कुल प्रमोटेड छात्रों की जानकारी मांगी. जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेज वार परीक्षा में उत्तीर्ण व फेल सहित प्रमोटेड छात्रों की जानकारी दी. लेकिन परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकड़े के अनुसार किसी भी विषय में 25 प्रतिशत छात्रा फेल या प्रमोटेड नहीं है. इस पर कुलपति ने छात्रों को विवि नियमों का हवाला देते हुए पुनर्मूल्यांकन की मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है. तत्काल कुलपति के पहल पर छात्रों का आक्रोश शांत हो गया.अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे छात्र लेकिन छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि अगर राजभवन से कुलाधिपति द्वारा सात दिनों के अंदर छात्रों के हित में कोई निर्देश विवि को प्राप्त नहीं होता है तो छात्र अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे. उधर, शिक्षाविदों का कहना है कि कुलपति द्वारा दिये गये दोनों विकल्प छात्र हित में है. लेकिन इन दोनों विकल्प से कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है. इसके लिए विवि प्रशासन चाहे तो जो छात्र किसी एक विषय में प्रमोटेड है, उनसे आवेदन लेकर उक्त विषय के उत्तरपुस्तिका का दिये गये नंबरों के जोड़ की जांच करा दे. स्कूली छात्र मतदाता को करेंगे जागरूक मधेपुरा. शहर में मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जायेगी. जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चे भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें