33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इस बार चुनाव में उतर जायेगा मोदी का भूत : लालू प्रसाद

सहरसा : सौर बाजार,सत्तर कटैया (सहरसा)की सभाओं में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि असली लड़ाई दिल्ली पर चढ़ाई की है. बिहारी को गाली देने वाला बिहार में नहीं रह सकता है. अब तक का सबसे घटिया पीएम नरेंद्र मोदी निकला. इस बार िबहार चुनाव में मोदी का भूत उतर जायेगा. सोमवार को सौरबाजार […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा : सौर बाजार,सत्तर कटैया (सहरसा)की सभाओं में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि असली लड़ाई दिल्ली पर चढ़ाई की है. बिहारी को गाली देने वाला बिहार में नहीं रह सकता है. अब तक का सबसे घटिया पीएम नरेंद्र मोदी निकला. इस बार िबहार चुनाव में मोदी का भूत उतर जायेगा.
सोमवार को सौरबाजार के पुराना हाइस्कूल मैदान व सत्तरकटैया के मेनहा उच्च विद्यालय मैदान में सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि गरीब-गुरबा को सताने वालों को हम बरदाश्त नहीं करेंगे. अब तक के चार चरणों में महागठबंधन काफी आगे हैं. अंतिम चरण में कोसी, मिथिला और सीमांचल भाजपा को जबाव देने के लिए तैयार बैठी है.
बहेड़ी(मधुबनी) : बहेड़ी(मधुबनी) में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बहेड़ी के शांतिनायक हाई स्कूल पर जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से महागंठबंधन की सरकार बनेगी.
हम दोनों भाई मिल कर बिहार को चमका देंगे. श्री यादव ने कहा कि जुमलेबाज पीएम नरेन्द्र मोदी को बिहार के रिजल्ट के बाद सैर के लिए विदेश करने जाना पड़ेगा. उन्होंने मुझे शैतान कहा, जवाब में मैने ब्रहमपिचाश कहा. तालियों की गड़गराहट के बीच श्री यादव ने ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहा कि बरहम पिचाश के भगावे के उपाय हमने बता देले वानी.
सुखल मरचाई, पीला गोट में धुंआ करे के बाद बरहम पिचाश भाग जाई. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि रोटी चढ़ल तावा में मोदी जरल हवा में.
आरक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई माई का लाल दलित एवं पिछड़े का आरक्षण छीन नहीं सकता.उन्होंने 15 लाख रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे, राबड़ी एवं हमारे पुत्र-पुत्री के खाते में अभी तक एक करोड़ 70 लाख रुपये जमा हो जाते. हमलोग उसको चाभते रहते. इसे अब अमित साह जुमलेबाजी करार दे रहे हैं. पैट्रोल अमेरिका ने सस्ता किया. दाल का दाम मोदी ने बढ़ा दिया. मोदी सरकार ने 40 हजार करोड़ के वीफ के निर्यात का सौदा कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels