तय है बनेगी एनडीए की सरकार : सुमो
तय है बनेगी एनडीए की सरकार : सुमो प्रतिनिधि, सिमरी नगर (सहरसा)बिहार में बराक ओबामा से लेकर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी आ जाये तो भी एनडीए की सरकार बनना तय है. यह बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सिमरी बख्तियारपुर के हाई स्कूल मैदान में लोजपा प्रत्याशी युसूफ के पक्ष में हो रही […]
तय है बनेगी एनडीए की सरकार : सुमो प्रतिनिधि, सिमरी नगर (सहरसा)बिहार में बराक ओबामा से लेकर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी आ जाये तो भी एनडीए की सरकार बनना तय है. यह बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सिमरी बख्तियारपुर के हाई स्कूल मैदान में लोजपा प्रत्याशी युसूफ के पक्ष में हो रही जनसभा में कही. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के आगमन के साथ ही डेंगराही घाट पुल व सुल्तानगंज- खगड़िया के बीच स्थित अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और अगले साल दिसंबर तक बिहार के हर गांव में 24 घंटे बिजली मिलेगी. उन्होंने महागंठबंधन पर निशाना साधते कहा कि इस बार मंडल व कमंडल दोनों हमारे पास हैं, हिन्दू व मुसलमान दोनों हमारा समर्थन कर रहे हैं. लालू जी ने अपने बच्चों को नहीं पढ़ाया. उनका एक बेटा आठवीं तो दूसरा इंटर पास है. जो नेता अपने बच्चे को नहीं पढ़ा पाया, वह जनता को क्या देगा. उन्होंने कहा कि लालू जी अपने भाषण में ना विकास की बात करते हैं और न बिहार की बेहतरी की. लालू के आरक्षण वाले बयान पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी कहते हैं आरक्षण हटा तो वो फांसी पर चढ़ जायेंगे. इसलिए में उन्हें आश्वस्त कर दूं कि भाजपा आरक्षण नहीं हटाएगी और लालू जी को फांसी पर चढ़ने नहीं देगी. क्योंकि यदि लालू जी फांसी पर चढ़ गये तो बिहार की जनता को कौन हंसायेगा. मौके पर खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर सहित लोजपा प्रत्याशी युसूफ सलाहउद्दीन ने भी जनसभा को सम्बोधित किया़फोटो – मोदी 11 – सभा में अभिवादन करते सुशील मोदी-लालू-नीतीश ने बिहार को किया खोखलाकबीराधाप में जीतन, चिराग, मुकेश ने की सभासिमरी नगर(सहरसा). सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कबीराधाप में मंगलवार की सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने और सोमवार की शाम चिराग पासवान और सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने जनसभा को संबोधित कर लोजपा प्रत्याशी युसूफ के लिए वोट मांगा. जनसभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में पिछले 25 सालों से लालू-नीतीश ने शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर उन्होंने बिहार को खोखला किया. अब वक्त आ चुका है कि बिहार को बड़े भाई-छोटे भाई के जंगलराज से मुक्त किया जाये और इसके लिए जरूरी है कि आप लोजपा प्रत्याशी को जीता एनडीए के हाथों को मजबूत करें. वही सोमवार को जनसभा करते हुए सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने कहा कि एक गरीब का बेटा आज देश के प्रधानमंत्री के साथ चुनावी सभा कर रहा है. उस जगह तक मुझे पहुंचाने में आपका योगदान है. उन्होंने कहा कि आपके समर्थन के लिए आपके पास आया हूं और आपसे उम्मीद करता हूं कि आप मुकेश साहनी के हाथों को मजबूत करेंगे. वही लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पांच तारीख को एनडीए को वोट दें, बिहार को जंगलराज से बचाए. फोटो – चिराग 12 – मंच पर मौजूद चिराग पासवान व मुकेश सहनी