चंदन साह ने रोड शो कर महिषी में मांगा जनसमर्थन

चंदन साह ने रोड शो कर महिषी में मांगा जनसमर्थन चंदन ने कहा, रालोसपा की जीत जनता की होगी जीतसहरसा नगर. महिषी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा गठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह ने मंगलवार को रोड शो कर क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन देने की अपील की. रोड शो के दौरान चंदन ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:57 PM

चंदन साह ने रोड शो कर महिषी में मांगा जनसमर्थन चंदन ने कहा, रालोसपा की जीत जनता की होगी जीतसहरसा नगर. महिषी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा गठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह ने मंगलवार को रोड शो कर क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन देने की अपील की. रोड शो के दौरान चंदन ने कहा कि पांच नवंबर को पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग करे. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट जंगलराज को भगा एनडीए की सरकार बनायेगी. -जगह-जगह हुआ स्वागतरालोसपा प्रत्याशी चंदन साह का रोड शो के दौरान जगह-जगह पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया. महिलाओं ने रथ पर सवार चंदन को फूल मालाओं से लाद दिया. इसके अलावा दुकानदारों ने भी दुकान के आगे काफिला को रोक माला पहनाया. रोड शो में उमड़े भीड़ की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. -नरेंद्र, रामविलास व मांझी के लगे नारेरालोसपा प्रत्याशी के साथ रोड में शामिल नेताओं द्वारा लगातार भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, चंदन साह जिंदाबाद सहित रामविलास पासवान व जीतनराम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा के नारे लगाये जा रहे थे. कार्यकर्ता राहगीरों के बीच पंपलेट व बैलेट बांट रहे थे. रोड शो में कामेश साह, विजय झा, सुनील मिश्रा, राजेंद्र झा, शिवनारायण पासवान, संजय सादा, विनोद निषाद, रघुनंदन यादव आदि मौजूद थे. फोटो- एनडीए 18- महिषी में रोड शो करते रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह

Next Article

Exit mobile version