जल, थल व आकाश से मतदान केंद्रों पर रहेगी नजर : डीएम
सहरसा : सदर मंगलवार की शाम पांचवें चरण के चुनाव प्रचार खत्म हो गया वहीं पांच नवंबर को जिले के चारों विस क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी का जिला प्रशासन मुकम्मल तैयारी करने का दावा किया है. प्रचार समाप्ति के बाद मंगलवार को विकास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम विनोद सिंह […]
सहरसा : सदर मंगलवार की शाम पांचवें चरण के चुनाव प्रचार खत्म हो गया वहीं पांच नवंबर को जिले के चारों विस क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी का जिला प्रशासन मुकम्मल तैयारी करने का दावा किया है.
प्रचार समाप्ति के बाद मंगलवार को विकास भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी विनोद कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर लेने की बात कही.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. -चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की रहेगी पैनी नजर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 1146 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है. डीएम-एसपी ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 50 कंपनी केन्द्रीय बलों के हवाले रहेगा. ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
सात कंपनी केन्द्रीय बलों के जिम्मे रहेगा दियारा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा के दियारा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था किया गया है. इन क्षेत्रों में सात कंपनी केन्द्रीय बलों को तैनात करने की बात कही गयी. वहीं जल, थल व आकाश से भी इन क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर तैनाती रहेगी.
एसपी ने कहा कि हेलीकाप्टर से सुरक्षा बल के जवान नजर बनलाये रखेंगे. इसके अलावे दियारा क्षेत्रों में मोटर साइकिल, घुड़सवार दस्ता व मोटर वोट से सीमावर्ती क्षेत्र सहित मतदान केन्द्रों पर नजर रखा जायेगा. उक्त दोनों ही विस क्षेत्र में सात बजे सुबह से दिन के तीन बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
केन्द्रीय बलों के अलावे मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में दो हजार जिला पुलिस बल, 1400 गृह रक्षा वाहिनी व तीन सौ अर्द्धसैनिक बल के अलावे दियारा क्षेत्रों के लिए एक कंपनी एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया जायेगा.
-सीसीटीवी की नजर में होगा मतगणना मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने पांच नवंबर के चुनाव के बाद जिला स्कूल में सहरसा व सोनवर्षा विस क्षेत्र तथा गर्ल्स स्कूल में महिषी व सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र का आठ नवंबर को होने वाले मतगणना कराये जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी में स्वच्छ मतगणना कार्य को संपन्न कराया जायेगा. चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों पर 22 मामले दर्ज होने की बात कही.
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 248 संवेदनशील बूथों की पहचान कर चुनाव में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका को देख पूरे जिले में 17 हजार 274 लोगों की पहचान करने की बात कही. इनमें से 11 सौ 84 के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई की गयी.
इनमें से 167 लोगों को बाउंडेड करवाया गया. सीसीए के तहत 12 व 86 लोगों को जिला बदर किया गया. चुनाव में 171 माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किया गया है.
चुनाव की निष्पक्षता के लिए 60 मतदान केन्द्रों पर बेबकास्टिंग, चारों विस क्षेत्र में 15-15 यह सुविधा रहेगी. प्रेस वार्ता में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल, मीडिया कोषांग के मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-डीएम 17- प्रेस को संबोधित करते डीएम व एसपी