– जाली सर्वेक्षण बांट मतदाताओं को भरमाने का प्रयास घृणित

– जाली सर्वेक्षण बांट मतदाताओं को भरमाने का प्रयास घृणितसहरसा शहर. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित आरएसएस कार्यालय में एक पार्टी कार्यालय में पाये गये जाली आंतरिक सर्वेक्षण पर संघ के जिला कार्यवाह प्रजेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आंतरिक सर्वेक्षण आरएसएस कभी नहीं की. संघ समाज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

– जाली सर्वेक्षण बांट मतदाताओं को भरमाने का प्रयास घृणितसहरसा शहर. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित आरएसएस कार्यालय में एक पार्टी कार्यालय में पाये गये जाली आंतरिक सर्वेक्षण पर संघ के जिला कार्यवाह प्रजेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आंतरिक सर्वेक्षण आरएसएस कभी नहीं की. संघ समाज को जोड़ने का कार्य करती है न कि तोड़ने का. विरोधी पार्टी इस तरह के कार्य में संघ के नाम से जाली आंतरिक सर्वेक्षण का परचा सभी विधानसभा क्षेत्रों में बांटकर मतदाताओं को भरमाने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि आरएसएस के आंतरिक सर्वेक्षण का जाली पर्चा की जानकारी पर एक छापामारी की गयी थी. जिसमें हजारों की संख्या में ऐसे पर्चे मिले थे. जिसमें एक दल को जीत दिखाया गया था.

Next Article

Exit mobile version