profilePicture

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस लाइन से जवानों को किया गया विदा दियारा क्षेत्र में इंप्लेटेबुल मोटर बोट से होगी गश्तीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:41 PM

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस लाइन से जवानों को किया गया विदा दियारा क्षेत्र में इंप्लेटेबुल मोटर बोट से होगी गश्ती

सहरसा : सिटी बिहार विधानसभा के पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को पुलिस लाइन से सुरक्षा बलों को बूथ के लिये रवाना किया गया. सुबह से ही पुलिस लाइन में अन्य जिलों से आये जवानों व पदाधिकारियों को अलग-अलग टोली में रवाना किया गया. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार स्वयं सभी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय बल की सभी कंपनियां पहुंच चुकी हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिये सभी अपनी ड्यूटी पर विदा हो रहे हैं. जवानों को विदा करने के लिये एसपी गोपनीय के पुअनि मंगलेश कुमार, क्राइम रीडर विनोद सिंह, लाइन के पुअनि तरुण कुमार तरुणेश, अजय कुमार सहित अन्य लगे हुए थे. इसके अलावे अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, मेजर एके मल्होत्रा पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.

50 कंपनी के हवाले बूथ चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की सभी 1146 बूथ पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की जा रही है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर चुनाव में बिहार पुलिस व अन्य को नहीं लगाया जायेगा.

बूथ के बाहर से लेकर अंदर तक अर्धसैनिक बल ही रहेंगे. वही दियारा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. घुड़सवार व नाव से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. नक्सल व दियारा क्षेत्र में कोसी नदी में इन्प्लेटेबुल मोटरबोट से गश्ती की जायेगी. इसके लिए महिषी विधानसभा के राजनपुर घाट, नवहट्टा के ई2 घाट, सिमरीबख्तियारपुर के कठडुमर घाट,

सलखुआ के डेंगराही व देवकी घाट पर गश्ती की व्यवस्था की गयी है. चुनाव में व्यवधान डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगी. मालूम हो कि चुनाव के आखिरी चरण में पांच नवंबर को जिले के सहरसा, सोनवर्षा, महिषी व सिमरी बख्तियारपुर में आज चुनाव होगा.

साढ़े 11 हजार पर धारा 107शांतिपूर्ण चुनाव के लिये चारों विधानसभा के साढ़े 11 हजार लोगों पर धारा 107 व लगभग छह हजार पर धारा 116 के तहत की कार्रवाई की गयी है.

वहीं चुनाव को लेकर चलाये गये अभियान में 18 अवैध हथियार व 284 गोली, चार किलो 80 ग्राम गांजा व 12 लाख 75 हजार 900 रुपये जब्त किये गये हैं. जिले के विभिन्न थाना में 583 आर्म्स लोगों द्वारा जमा किया गया है. वही 101 लोगों के आर्म्स लाइसेंस को रद्द किया गया है. फोटो-पुलिस 1, 2, 3 व 4- स्ट्रांग रूम से इवीएम लेकर विभिन्न प्रखंडों में जाते सुरक्षा बल के जवान व मजिस्ट्रेट

Next Article

Exit mobile version